मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर 4 की जंग में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर न सिर्फ फाइनल का टिकट कटाया है। बल्कि उसने पाकिस्तान के एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। यदि भारत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका से परास्त हो जाता तो पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर जाता। क्योंकि उस स्थिति में श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता और भारत को फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के अंतिम मुकाबले पर निर्भर होना पड़ता।
दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुश्किल पिच पर 49.01 ओवर में 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में श्रीलंका 172 रनों पर सिमट गई। इस दौरान रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो सुपर 4 में इस समय भारत दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक मैच जीते हैं और दोनों के पास 2-2 अंक हैं। पाकिस्तान(-1.892) की तुलना में अच्छे रन रेट के चलते श्रीलंका(-0.200) अंक तालिका में उससे ऊपर है। इसके अलावा बांग्लादेश ने सुपर-4 में अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं जीता है। इसलिए वह फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
गौरतलब है कि, पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत आगामी 14 सितंबर को होने जा रही है। यह मैच एक तरीके का सेमीफाइनल बन चुका है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह 17 सितंबर को भारत के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं यदि यह मैच बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो श्रीलंका और पाकिस्तान के पास 3-3 अंक होंगे। ऐसे में अच्छे रन रेट के साथ श्रीलंका फाइनल का सफर तय कर लेगी।