कल न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला खेला गया, जहां पाकिस्तान द्वारा टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने बाजी पलट दी और 6 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान पाक टीम के एक खिलाड़ी नसीम शाह ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इनको गेंदबाजी के इस शानदार प्रदर्शन के अलावा बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका और ओवरों की समाप्ति हो गई जिसके चलते पाक टीम हार गई और टीम के खिलाड़ी नसीम शाह अपने आंसू नहीं रोक सके। वहीं मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे।
इस वजह से नहीं रोक सके ऑसू नसीम शाह
दरअसल, जब टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन बनाकर अपने घुटने टेक दिए फिर इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पाक टीम 113 रनों पर ही सभी 20 ओवर खा गई। इस प्रकार 6 रनों से टीम इंडिया को जीत मिली। इस भीषण मुकाबले के दौरान जब पाकिस्तान टीम का अंतिम ओवर बचा तो 18 रनों की दरकार थी। इस ओवर की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के हाथों मे थी और इन्होंने ओवर की पहली गेंद पर इमाद वसीम को अपनी गेंद का शिकार बनाया। फिर नसीम शाह को शेष पांच गेंदे खेलने का मौका मिला, जिसमें ये मात्र 9 रन ही बना सके और टीम को जीत नहीं दिला पाए। भीषण हार के बाद नसीम अपने ऑसू नहीं रोक सके और स्टेडियम पर ही फफक-फफक कर रोने लगे। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Mood rn: 😭 pic.twitter.com/HUmQHlI8XZ
— Faran Manj (@whyagainfaran) June 9, 2024
नसीम के रोने का वीड़ियो सोशल मीडिया पर छाया है वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि नसीम के साथी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी उनके कंधे पर हाथ रखकर मैदान से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।