IPL 2024 प्रीमियर लीग की शुरूआत 22 मार्च से होगी, इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से 23 मार्च को खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपने कैंप की शुरूआत कर चुकी हैं। इसी बीच KKR फ्रेंचाइजी को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है इसके प्रमुख खिलाड़ी को एक शर्त के साथ NCA ने मैच फिट करार दे दिया है।
दरअसल, अभी हालिया समय में हुए रणजी के सेमीफाइनल में अय्यर ने मुंबई टीम की ओर से भाग लिया था और मुंबई की जीत के लिए 95 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके चलते इनकी कमर का दर्द उबर गया और इन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा और इसी पारी के दौरान अय्यर को दो बार अपने फिजियोथैरेपिस्ट की मदद लेनी पड़ी। जिस दर्द के कारण ये रणजी सेमीफाइनल के अंतिम दो दिन टीम से बाहर रहे, हालांकि अब KKR का पहला मुकाबला 23 मार्च को होना है इसमें अय्यर KKR फ्रेचाइजी का मुख्य हिस्सा हैं। प्रीमियर लीग खेलने के लिए NCA ने इन्हें फिट करार दे दिया है, लेकिन इन्हें खेलते हुए एक सावधानी बर्तने को भी हिदायत दी है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट का दावा
इंडियन एक्सप्रेस ने प्राकाशित किया है कि अय्यर NCA की सलाह के मुताबिक मुबंई के एक स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिले, डॉ ने इन्हें एहतियात बरतकर गेंद से बचाव करते हुए पैर को ज्याद आगे न खींचने की सलाह दी और एनसीए ने इन्हें IPL खेलने की इजाजत दे दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में भी अय्यर को करना पड़ा दिक्कत का सामना
जब श्रेयस अय्यर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे तो भी इन्हें कमर के दर्द की समस्या के कारण बीच सीरीज ही नाम वापस लेना पड़ा, फिर NCA द्वारा इन्हें फिट करार दे दिया और फिर इन्होंने रणजी के सेमीफाइनल में भाग लिया और वहां भी इन्हें इसी दिक्कत का सामना करना पड़ा इसके बावजूद इन्होने मुंबई के लिए शानदार रन बनाए। वहीं अब अय्यर से KKR को भी काफी उम्मीदे हैं ताकि टीम को चैम्पियन बनाने में कुछ महत्वपूर्ण योगदान अदा करें।