HomeIPL 2024ढोल-ताशों के साथ GT ने अपने नए कप्तान का किया स्वागत, वीडियो...

संबंधित खबरें

ढोल-ताशों के साथ GT ने अपने नए कप्तान का किया स्वागत, वीडियो देखकर हो जाओगे खुश

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आगाज होने में मात्र 4 दिनो का समय बचा है, जबकि GT यानी गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस से खेला जाएगा। इस दौरान शुभमन गिला और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी आपस में मुकाबला करती नजर आएंगी, ये मुकाबला IPL इतिहास का सबसे खास मुकाबला होने वाला है।

दरअसल, साल 2022 में जब गुजरात टाइटंस ने प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था तो उस समय हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान थे और डेब्यू सीजन में इन्होंने जीटी को चैम्पियन बनाया था फिर वहीं दूसरे सीजन के दौरान इनकी कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी GT सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंच गई। फिर इसके बाद हालांकि अब 2024 लीग के सीजने से पहले पांड्या ने अपनी पुरानी टीम मुबंई इंडियन की ओर रुख कर लिया और फिर गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को न्युक्त कर दिया। गिल आज सोमवार को MI के कैंप में शामिल हो गए, इस दौरान इनका काफी जोरदार तरीके से स्वाग किया गया।



GT और MI पर होंगी फैंस की निगाहें

हार्दिक पांड्या की कप्तानी के फेरबदल का विषय काफी लंबे समय तक सुर्खियों का विषय बना रहा क्योंकि जैसे ही पांड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी की वैसे ही रोहित शर्मा को हटाकर पांड्या को MI का कप्तान बना दिया गया और ये जिस GI फ्रेंचाइजी को छोड़कर आए हैं उसका कप्तान गिल को बना दिया गया है हालांकि अब इस लीग के मुकाबले में सबसे खास बात ये है कि इन दोनों की कप्ताना वाली टीमें 24 मार्च को आमने सामने होंगी, जिनके प्रदर्शन को देखने के लिए फैंस की निगाहें गढ़ी रहेंगी और देखना ये रहेगा कि किसकी टीम विजयी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय