इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आगाज होने में मात्र 4 दिनो का समय बचा है, जबकि GT यानी गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस से खेला जाएगा। इस दौरान शुभमन गिला और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी आपस में मुकाबला करती नजर आएंगी, ये मुकाबला IPL इतिहास का सबसे खास मुकाबला होने वाला है।
दरअसल, साल 2022 में जब गुजरात टाइटंस ने प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था तो उस समय हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान थे और डेब्यू सीजन में इन्होंने जीटी को चैम्पियन बनाया था फिर वहीं दूसरे सीजन के दौरान इनकी कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी GT सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंच गई। फिर इसके बाद हालांकि अब 2024 लीग के सीजने से पहले पांड्या ने अपनी पुरानी टीम मुबंई इंडियन की ओर रुख कर लिया और फिर गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को न्युक्त कर दिया। गिल आज सोमवार को MI के कैंप में शामिल हो गए, इस दौरान इनका काफी जोरदार तरीके से स्वाग किया गया।
Captain Gill’s Homecoming🥹❤️#ShubmanGill #GT #IPL2024 pic.twitter.com/xQYJaY6Q3B
— h^ (@harshonx__) March 18, 2024
GT और MI पर होंगी फैंस की निगाहें
हार्दिक पांड्या की कप्तानी के फेरबदल का विषय काफी लंबे समय तक सुर्खियों का विषय बना रहा क्योंकि जैसे ही पांड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी की वैसे ही रोहित शर्मा को हटाकर पांड्या को MI का कप्तान बना दिया गया और ये जिस GI फ्रेंचाइजी को छोड़कर आए हैं उसका कप्तान गिल को बना दिया गया है हालांकि अब इस लीग के मुकाबले में सबसे खास बात ये है कि इन दोनों की कप्ताना वाली टीमें 24 मार्च को आमने सामने होंगी, जिनके प्रदर्शन को देखने के लिए फैंस की निगाहें गढ़ी रहेंगी और देखना ये रहेगा कि किसकी टीम विजयी होगी।