Homeफीचर्डKKR को मिला लिटन दास का Replacement, बीच IPL कैरेबियाई हिटर की...

संबंधित खबरें

KKR को मिला लिटन दास का Replacement, बीच IPL कैरेबियाई हिटर की हुई एंट्री

IPL की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजियों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2023 के शेष सत्र के लिए वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।चार्ल्स को बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।चार्ल्स INR 50 लाख में टीम में शामिल हुए हैं। वह बाकी मैचों के लिए टीम में अपनी सेवाएं देंगे।चार्ल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 41 टी20I खेले हैं। जिसमें उन्होंने 971 रन बनाए हैं। वह 2012 और 2016 टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा थे।वेस्टइंडीज के इस हिटर ने अपने करियर में 224 टी20 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 5600 रन बनाए हैं।

निजी कारणों से स्वदेश लौटे थे लिटन दास

कुछ दिन पहले, बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक मुद्दों के कारण KKR फ्रेंचाइजी छोड़कर स्वदेश लौट गए थे।लिटन दास ने IPL के इस 16वें संस्करण में KKR के लिए केवल एक मैच खेला था। जिसमें उन्होंने चार रन बनाए थे।वह अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं खेल सके थे।जब लिटन दास ने फ्रैंचाइजी छोड़ी, तो KKR प्रबंधन ने एक बयान जारी कर कहा था कि,”लिट्टन दास को एक तत्काल पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति के कारण आज (शुक्रवार 28 अप्रैल) पहले बांग्लादेश लौटना पड़ा। हमारी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के लिए हैं। इस कठिन समय में फ्रेंचाइजी उनके साथ है।”

अंकतालिका में KKR की स्थिति

IPL के इस सीजन में KKR की बात करें तो उसका प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे 6 मर्तबा हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उसने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। फिलहाल वह इस समय 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें पायदान पर है। उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय