HomeT20 World Cup‘उसने फाइनल के लिए बचाकर रखा है’, खराब फार्म में चल रहे...

संबंधित खबरें

उसने फाइनल के लिए बचाकर रखा है’, खराब फार्म में चल रहे विराट के पक्षधर बनें रोहित

वर्तमान समय में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट विराट कोहली के लिए काफी निराशाजनक रहा। क्योंकि इस टूर्नामेंट के अब तक कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया के विजयी रथ ने सातों को फतेह करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है; हालांकि, इस दौरान विराट के लिए निराशा की बात ये है कि उनका बल्ला बिल्कु शांत नजर आया। इसके बावजूद टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली का पक्ष लेते हुए दिखाई दिए और कोहली पर भरोसा भी जताया, जिसको लेकर उन्होंने एक बयान भी दिया। तो आइये जातनते हैं कि रोहित ने विराट का क्या पक्ष लिया और क्या बयान दिया?

दरअसल, विराट कोहली ने कल इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मात्र 9 रन बनाए और आउट हो गए इस प्रकार ये इस टूर्नामेंट के अब तक 7 मैच खेल चुके हैं और सातों में मात्र 75 रन ही बनाने में कामयब हुए। इस दौरान इनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 100 व औसत 10.71 का रहा; हालांकि, कोहली के इसी सीजने के IPL प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 15 मुकाबले खेले और 741 रन बनाए। जबकि अब इनका प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बिल्कुल फ्लॉप रहा।

खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित बनें विराट के पक्षधर  

जी हां, विराट कोहली का वर्तमान प्रदर्शन पिछले IPL प्रदर्शन की तुलना में बिल्कुल खराब जाता दिखाई दे रहा है। लेकिन फिर भी दर्शकों और टीम मैनेजमेंट का भरोसा विराट से कम होने का नाम नहीं ले रहा, अभी हालिया समय में कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने एक बयान दिया जिसमें इन्होंने कहा, “देखिए, वह एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी है, कोई भी खिलाड़ी इससे (फॉर्म की कमी) गुजर सकता है। लेकिन फिर, हम समझते हैं कि हम उसकी क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े खेलों में उसके महत्व को समझते हैं। जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती। वह अच्छा दिख रहा है, इरादा दिखा रहा है और शायद उसने फाइनल के लिए रन बचा क्र रखे हों। एक टीम के रूप में हम बहुत शांत हैं। हम मौके को समझते हैं। संयमित रहने से आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है। इससे हमें खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय