Homeफीचर्ड‘15 साल के बच्चे में देखी रनों की भूख’ जायसवाल और कोहली...

संबंधित खबरें

‘15 साल के बच्चे में देखी रनों की भूख’ जायसवाल और कोहली के चयनकर्ता वेंगसरकर का बड़ा बयान आया सामने

इस समय विराट और जायसवाल चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, विराट ने इंग्लैंड से होने वाले पांच टेस्ट मुकाबलो के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके चलते तीसरे मुकाबलों में वापसी को लेकर विराट की चर्चाएं जोरो पर हैं और वहीं इंग्लैंड से हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतकीय प्रदर्शन ने इनकी काबीलियत का परचम इस कदर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहरा दिया है की जायसवाल क्रिकेट जगत में इस वक़्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी अवसर पर जायसवाल को टीम में लाने वाले चयनकर्ता वेंगसरकर भी अपनी गिनती कराते हुए नजर आ रहे हैं, अर्थात उनका एक बयान सामने आया है।

जायसवाल को लेकर वेंगसरकर का बयान

दरअसल, पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि जायसवाल की प्रतिभा को उन्होंने 14-15 साल की अवस्था में बखूबी पहचान लिया था, इनके अंदर रन बनाने की काफी भूख है और इस प्रतिभा के चलते जायसवाल का क्रिकेट करियर काफी आगे जाने वाला है। दिलीप ने रेव स्पोर्ट्स से चर्चा के दौरान कहा, “जब वह 14 या 15 साल का थे, तब मैं उन्हें इंग्लैंड ले गया था और जैसा कि हम सभी जानते हैं, वह बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। इंग्लैंड में उन्होंने हर मैच में रन बनाये और हम उनमें भूख देख सकते थे। मैं जानता था कि यह बच्चा अपनी प्रतिभा से बहुत आगे जाएगा।”

वेंगसरकर ने आगे कहा, “इसके बाद वह भारत अंडर-19 के लिए खेलने लगे और विश्व कप में खूब रन बनाए, जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजी, राजस्थान रॉयल्स द्वारा चुने जाने से उनके उद्देश्य को समर्थन मिला। मैं उनसे बेहद खुश हूं और अब वह दादर यूनियन के भी कप्तान हैं, जहां मैंने 25 साल तक खेला।”

आपको बता दें, हमारी जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया में विराट कोहली का चयन करने वाले चयनकर्ता भी वेंगसरकर ही हैं, जैसे कि उन्होंने विराट की काबीलियत को परखकर उन्हें खेलने का मौका दिया और आज विराट भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर सुर्खियां बटोरने में सबसे आगे ही रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय