बस बहुत हुआ सम्मान..श्रेयस अय्यर अब तुम जाओ..घरेलू क्रिकेट में रन बनाओ..फिर उसके बाद टीम इंडिया में वापस आओ।
हम सभी जानते हैं कि, श्रेयस अय्यर एक बहुत ही काबिल खिलाड़ी हैं। इसी लिए उन्हें Mr. Dependable कहा जाता था। लेकिन टेस्ट में श्रेयस अय्यर जो कर रहे हैं पिछली 12-13 पारियों से..उससे उनकी काबिलियत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर का बल्ला अभी तक खामोश है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले में श्रेयस अय्यर के बल्ले से एक भी शतक तो दूर..अर्धशतक तो दूर..40 रन भी नहीं निकले।
श्रेयस अय्यर ने अभी तक शुरुआती 2 मुकाबलों की कुल 4 पारियों में सिर्फ 114 रन ही बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर का IND VS ENG शुरुआती 2 मैच में प्रदर्शन
मैच – 4
इन्निंग्स – 4
रन – 114
इससे साफ है कि अय्यर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। श्रेयस के बल्ले से आखिरी 13 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक निकला है।
पिछली 13 पारियों में Shreyas Iyer
29
4
12
0
26
31
06
0
4*
35
13
27
29
आपको बता दें..श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार टेस्ट में फिफ्टी प्लस का स्कोर साल 2022 के दिसंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। 2 साल का लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन श्रेयस अय्यर के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका दौरे पर भी ले जाया गया था, लेकिन यहां भी अय्यर ने टीम को सिर्फ निराश ही किया।
अब श्रेयस अय्यर के फॉर्म को देखते हुए उनका इंग्लैंड के खिलाफ बचे बाकी मैचों से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 2 मैच हो चुके हैं, अभी सीरीज का 3 मुकाबला और बचा हुआ है। अब ऐसा लग रहा है कि श्रेयस अय्यर अगले 3 मैचों के स्क्वाड से बाहर हो जाएंगे।
श्रेयस अय्यर के ख़राब फॉर्म पर अब पूर्व खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल, उनका मानना है कि, श्रेयस अय्यर को वापस जाकर घरेलू क्रिकेट में रन बनाना चाहिए..अपना खोया हुआ फॉर्म ढूंढना चाहिए और फिर टीम में वापसी करनी चाहिए।
दरअसल, वो पूर्व खिलाड़ी जिसका ऐसा मानना है..वो कोई और नहीं प्रज्ञान ओझा हैं। प्रज्ञान ओझा का कहना है कि, “इंग्लैंड के खिलाफ बचे बाकी 3 मैचों के लिए विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो सकती है। अगर ये दोनों स्टार लौटेंगे, तो ये प्लेइंग इलेवन के हिस्सा भी जरूर होंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को टीम से बाहर जाना पड़ेगा। अय्यर के लिए अच्छा यही होगा कि टीम में जगह नहीं मिलने पर वापस जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेले और वहां रन बनाए।”
आपको बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जो कि इंग्लैंड के नाम रहा था। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया था। इस वक़्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला में 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
आपको कैसा लगा प्रज्ञान ओझा का सुझाव? क्या आपके हिसाब से तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर को मौका मिलना चाहिए? क्या श्रेयस अय्यर को बाकी बचे 3 मैच के लिए स्क्वाड में रखना चाहिए?