HomeIPL2023बेल्जियम दौरे को लेकर जोफ्रा आर्चर ने बोला था झूठ, मार्क बाउचर...

संबंधित खबरें

बेल्जियम दौरे को लेकर जोफ्रा आर्चर ने बोला था झूठ, मार्क बाउचर के बयान से खुल गई कलई

इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होने के बावजूद करीब 20 दिनों तक मुंबई इंडियंस में न खेलने वाले जोफ्रा आर्चर सर्जरी करवाने के लिए बेल्जियम गए थे या नहीं? यह एक गुत्थी बन गई थी। परंतु अब यह मिस्ट्री सॉल्व हो गई है। फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जोफ्रा आर्चर ने बेल्जियम जाकर एक माइनर सर्जरी करवाई है। हालांकि इस बात का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है कि वह कब बेल्जियम गए थे। परंतु हाल ही में जोफ्रा आर्चर ने इन खबरों को अफवाह बताया था। जिसके बाद यह बहस शुरू हो गई थी। कोच के स्पष्टीकरण के बाद उस खबर पर मुहर लग गई है।

आज शाम 7:30 बजे इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी।यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले मार्क बाउचर ने मामले को साफ करते हुए कहा कि, “हां वह सर्जरी के लिए बेल्जियम गए थे। मेरा मानना है कि यह एक माइनर सर्जरी थी।” जोफ्रा आर्चर केवल एक दिन के लिए बेल्जियम गए थे। परंतु मार्क बाउचर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है। लेकिन पिछले दिनों जब एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी तो जोफ्रा आर्चर ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने उस रिपोर्टर को ट्विटर पर खरी-खोटी भी सुनाई थी।

जोफ्रा आर्चर का ट्वीट

हाल ही में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि,”तथ्यों को जाने बगैर और मेरी सहमति के बिना लेख प्रकाशित करना पागलपन है।जो भी रिपोर्टर हैं। मुझे आप पर शर्म आती है, एक खिलाड़ी के लिए पहले से ही चिंताजनक और परेशान करने वाला समय है। परन्तु आप इसे अपने निजी लाभ के लिए एक तरीके का शोषण कर रहे हैं, यह आप जैसे लोग ही असली समस्या की जड़ हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय