दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार शाम सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 40 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले को लेकर अब एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीच स्टेडियम प्रशंसकों के दो गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे हैं। तभी कुछ लोग बीच-बचाव में आते हैं। परंतु तब भी मामला शांत नहीं होता और स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आना पड़ता है।
इन प्रशंसकों के बीच मारपीट किस वजह से हुई है। उसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के दौरान उनके बीच कहासुनी हुई होगी। जिसके बाद मामला आगे बढ़ गया होगा।
मैच का हाल
बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (67 रन,36 गेंद) और विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन(53गेंद,27 गेंद) के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन ही बना सकी।इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट(59रन,35 गेंद) और मिचेल मार्स (63 रन,39गेंद) ने अर्धशतक जरूर जमाए परंतु वह जीत के लिए नाकाफी रहा।
इस जीत के सात जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहते हुए अपने लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास अब एक और मुकाबला हारने का विकल्प नहीं बचा है।