कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 का 39वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान के लिए बेहद खास रहा है। इस मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया है। यह शतक गेंद- बल्ले का नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में 100 मुकाबले खेलने का रहा है। राशिद खान ने IPL में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनका एक गौरवशाली इतिहास रहा है।100वें मुकाबले में राशिद खान को गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने मोमेंटो भेंट कर बधाई दी।
शानदार रहा है करियर
राशिद खान की बात की जाए तो उन्होंने साल 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग खेलना शुरू किया था। तब वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हुआ करते थे। राशिद खान ने अपने पहले ही सीजन में छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में 21 विकेट चटकाए तथा 2019 में 16 विकेट अपने नाम किए। उसके बाद राशिद खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राशिद खान साल 2022 से गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं। उन्होंने पिछले सीजन में कुल 16 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए थे।
सर्वाधिक हैट्रिक राशिद के नाम
इतना ही नहीं राशिद खान के नाम T20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अब तक 4 बार हैट्रिक विकेट हासिल किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में भी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हैट्रिक ली है।ओवर ऑल बात की जाए तो राशिद खान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 100 मुकाबलों में कुल 126 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.74 का तथा इकोनामी 6.58 की रही है।
राशिद खान ने मौका मिलने पर गेंद के साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राशिद ने अपने IPL करियर के 46 पारियों में 326 रन बनाए हैं। जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.50 का रहा है। हालांकि अपने 100वें मुकाबले में राशिद खान अपनी टीम के लिए एक भी विकेट नहीं चटका सके।