अभी हालिया समय में लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है। जब से इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उजागर हुआ है तब से चुनावी माहौल की सर्गर्मियां और बढ़ गई हैं, क्योंकि इस मुद्दे से जनता को यह स्पष्ट हो गया है कि किस राजनीतिक पार्टी को किस व्यक्ति या संस्था द्वारा कितनी फंडिंग की गई है। वहीं इसी लपेटे में अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK भी आ गई है, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी के द्वारा भी एक पार्टी को लगभग 5 करोड़ रूपए की फंडिंग की गई है, एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है।
दरअसल, महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सपुर किंग्स अब राजनीति घेरे में आ चुकी है। इस बात का खुलासा ‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट में किया गया है, इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु की एक राजनैतिक पार्टी AIADMK यानी ‘अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम’ को इलेक्टोरल बॉड के माध्यम से 6.05 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई है, जिसका लगभग 90 प्रतिशत यानी 5 पांच करोड़ रुपया अकेले CSK द्वारा दिया गया है।
यहां सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये चंदा पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मात्र दो दिनों के अंदर अर्थात 2 से 4 अप्रैल के बीच दिया गया था और तब से अब तक इस CSK फ्रेंचाइजी ने इस पार्टी AIADMK को कोई चंदा नहीं दिया और इस चंदे का खुलासा भी पार्टी द्वारा पहले ही कर दिया गया था यह बात भी किसी से छुपी नहीं है।