HomeWPLस्मृति मंधाना ने WPL की चैम्पनिय ट्राफी जीतने के बाद, फैंस को...

संबंधित खबरें

स्मृति मंधाना ने WPL की चैम्पनिय ट्राफी जीतने के बाद, फैंस को बोले जादूई शब्द

कल यानी 17 मार्च को वूमेन प्रीमियर लीग यानी WPL का सेमीफाइनल मुकाला खेला गया, जिसमें स्मृति मंधाना की मेजबानी वाली टीम RCB ने DC को 8 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली, पहली बार ऐसा हुआ कि रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर चैम्पियन बनने में कामयाब रही। इस जीत पर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपने फैंस के लिए ऐसे जादूई शब्द बोले जिसे सुनकर दर्शको का दिल गदगद हो गया।

RCB की कप्तान का बड़ा बयान

टॉफी प्राप्त करने के बाद स्मृति मंधाने ने कहा, “भावनाएं अभी भी अंदर नहीं आई हैं. मेरे लिए इस पल को बयां करना मुश्किल है. एक बात मैं कहूंगी कि मुझे इस टीम पर गर्व है. हमारा बेंगलुरु लेग वास्तव में अच्छा था. हम दिल्ली आए और दो बार करारी हार हुई. हमने इसी बारे में बात की कि हमें सही समय पर कदम उठाने की जरूरत है. ये टूर्नामेंट सही समय पर चरम पर पहुंचने वाले हैं. पिछले साल की असफलता ने हमें हमें बहुत कुछ सिखाया. क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ. प्रबंधन ने बस इतना कहा कि यह आपकी टीम है आप ही इसे अपने तरीके से बनाएं.”

RCB फैंस की बफादारी पर मंधाना ने बोल दी बड़ी बात

मंधाना ने आगे कहा, “उन्हें सलाम. आरसीबी के लिए, यह बहुत मायने रखता है. मैं ट्रॉफी जीतने वाली अकेली नहीं हूं, पूरी टीम ने मिलकर ट्रॉफी जीती है. मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो मैं जो महसूस करती हूं उसके बारे में बात करूं. यह शायद शीर्ष पांच में है. जाहिर तौर पर विश्व कप इसमें शीर्ष पर होगा. यह फैंस के लिए एक संदेश है. एक बयान जो हमेशा सामने आता है वह है ई साला कप नामदे. अब यह ई साला कप नामदु है. कन्नड़ मेरी पहली भाषा नहीं है लेकिन फैंस के लिए इसे कहना महत्वपूर्ण था.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय