Homeफीचर्डIPL टीमों ने 5-8 खिलाड़ी रिटोन करने की ठानी जिद्द! जानें आगामीं...

संबंधित खबरें

IPL टीमों ने 5-8 खिलाड़ी रिटोन करने की ठानी जिद्द! जानें आगामीं मेगा ऑक्शन की रणनीति

इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है, अभी से सभी IPL फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं। इस मेगा ऑक्शन के नियमों में कुछ सुधार को लेकर अधिकांश फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अपनी कुछ मांगे भी रखना चाहती हैं। हालांकि, इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों को आपस में एक मिटिंग का आयोज करना होगा, इस बात को लेकर अभी हालिया समय में क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने दावा किया है। आइये जानते हैं कि इस रिपोर्ट के अनुसार इस बार के मेगा ऑक्शन में कितने और क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं?

क्रिकबज की रिपोर्ट का दावा

दरअसल, क्रिकबजा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 के IPL मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाली 10 फ्रेंचाइंजियों में से कुछ ने BCCI के सामने अपनी मांग रखी, कि इस बार मैगा ऑक्शन के दौरान उन्हें ज्यादा से ज्यादा पुराने खिलाड़ियों के रिटेंशन यानी अपने पास ही रखने की अनुमति दी जाए। इसमें सभी कंपनियों के अलग-अलग मत देखने को मिले। जहां कुछ ने तो 5 खिलाड़ियों के रिटेंशन की मांग रखी तो कुछ ने 7, तो वहीं एक फ्रेंचाइजी ने 8 खिलाड़ियों के रिटेंशन की मांग रखी तो यहां कुछ टीमों ने अपनी कोई मांग नहीं रखी। वहीं अगर BCCI के नियम की बात की जाए तो यहां अधिकांशत: 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।

फ्रेंचाइजियों के अधिकारी करेंगे आपसी मीटिंग

हालांकि, खिलाडि़यों के रिटेंशन को लेकर अब जो निष्कर्ष निकलकर सामने आया है उसके अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी फ्रेंचाइजियों के मालिकों को एक साथ बैठकर मीटिंग करनी होगी। जबकि यहां जो BCCI के नियम के तहत 4 खिलाडियों को रिटेन करने का नियम है उसके अनुसार प्रत्येक टीम इसमें 3 से अधिक भारतीय और 2 से अधिक विदेशी खिलाडी को अपनी टीम में नहीं रख सकती। वहीं इसमें एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के साथ अपनी टीम में जोड़ जा सकता है।

टीम पर्स की रकम भी बढ़ाने की मांग

रिपोर्ट के मुताविक अधिकांश टीमें अपने ऑक्शन पर्स को भी बढ़ाना चाहती हैं। वैसे तो मेगा ऑक्शन के दौरान प्रत्येक टीम के पर्स में 100 करोड़ रुपए रहते हैं लेकिन अब टीमों की डिमांड के मुताबिक इसमें 20 करोड़ का इजाफा भी देखने को मिल सकता है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय