HomeT20 World Cup‘मेरे पास अल्फाज नहीं हैं’, टीम इंडिया से हार के बाद PAK...

संबंधित खबरें

‘मेरे पास अल्फाज नहीं हैं’, टीम इंडिया से हार के बाद PAK के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम की जमकर लगाई लताड़

टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में जब से पाकिस्तान टीम को भारत द्वारा हार का सामना करना पड़ा है तभी से पाक टीम को अपने ही पूर्व खिलाड़ियों और कप्तानों द्वारा ढेरों आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, आलोचक के तौर पर पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और पूर्व कप्तान सलीम मलिक का नाम शामिल है। अभी हालिया समय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की जमकर लताड़ लगाई है। आइये जानते हैं कि अफरीदी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपनी टीम के बारे में ऐसी कौन सी बात कही है जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गई, तो आइये जानते हैं।

शाहिद ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी टीम के खिलाड़ियो की लताड़ लगाते हुए कहा, “120 रन करने थे सिर्फ हमें। जबकि इंडिया जो था वो इस पिच पर 35 से 40 रन कम था। लेकिन उनके बॉलर्स की डिसिपलेन बॉलिंग की वजह से हम सिर्फ 120 रन नहीं कर पाए। 120 रन सिर्फ 120 गेंदों में। क्यों? क्योंकि हम हमेशा कहते हैं कि गेंदबाजों ने रन ज्यादा करा दिए। हमारा माइंडसेट ही यह हो चुका है कि हमें आगे रन करने ही नहीं हैं। हम इतने मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के बावजूद 120 रन नहीं कर पाए। मेरे पास अल्फाज नहीं है, सिर्फ अफसोस ही कर सकता हूं।”

सलीम मलिक ने पाकिस्तान की हार का किसे ठहराया जिम्मेदार?

सलीम मलिक ने पाक की हार का जिम्मेदार इमाद बसीम को ठहराते हुए न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “आप उनकी (वसीम) पारी को देखें और ऐसा लगता है जैसे वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहे थे और रन-चेज में चीजें मुश्किल कर रहे था। उन्होंने यह पूरी कोशिश की है कि वह आउट भी ना हों और जरूरी रनरेट भी बढ़ाते रहें। कोई भी बल्लेबाज होता है तो उसको नजर आता है कि मुझसे नहीं खेला जा रहा है, तो इफ्तिखार थे और बाकि थे उनका मौका देते वो कोशिश करते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय