T20 World Cup 2024 का 25 वां मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है क्योंकि टी20 के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया और अमेरिका आपस में मुकाबला करती हुई नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट में USA टीम पहली बार भाग ले रही है और इसकी ओपनिंग शुरूआत भी काफी मजबूती के साथ दिखाई दे रही है क्योंकि ये टीम इस टूर्नामेंट के अब तक 2 मुकाबले कनाडा और पाकिस्तान के साथ खेल चुकी है और दोनों अपने नाम करने में सफल रही। वहीं टीम इंडिया भी इस सीजन के दो मुकाबले खेल चुकी और दोनो अपने नाम करने में कामयाब रही।
दरअसल, दोनों टीमे इस टी20 सीजन के अब तक दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनो ही जीतने में कामयाब रहीं जबकि हम टी20 वर्ल्डकप की पांइट्स टेबल पर नजर ड़ालते हैं तो भारतीय टीम को शीर्ष स्थान पर पाते हैं, जबकि इस टेवल में USA का दूसरा स्थान है। दोनों टीमो के इस सीजन के पिछले मुकाबलो को दखकर यहां टक्कर कॉटे की रहने वाली है, फिर भी हम इन टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर डाल लेते हैं, तो आइये जानते हैं।
खिलाड़ियों को लेकर जानें दोनों टीमों की ताकर और कमजोरी
हम यहां टीम इंडिया की प्लेइंग-11 के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो पाते हैं कि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस सीजन की दो पारियां खेल चुके हैं और दोनों में फ्लांप रहे। वहीं अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो इन्होंने ऑयरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 13 रनो का योगदान दिया और यहां विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सर्वाधिक 42 रन बनाने में कामयाब रहे और इन्होंने ऑयरलैंड के खिलाफ भी 36 रनों की शानदार पारी खेली। पिछले दो मुकाबलों में इस पिच पर रन बनाने वाले पंत और रोहित ही टीम इंडिया के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाज सावित हुए हैं, इनसे आगे भी अच्छे रनों की उम्मीद की जा सकती है। जबकि इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी काफी अच्छी सावित हुई।
वहीं अगर अंग्रेजी टीम की बात करें तो भारतीय मूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल इसके कप्तान हैं ये काफी अच्छे विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, इन्होंने पाक के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और यहां भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवाल्कर भी एक अच्छे हरफनमौला खिलाडी हैं, इन्हें पाक के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके। इनके अलावा इस टीम के पास एरोन जोंस और एंड्रीज़ गौस अच्छे बल्लेबाज भी हैं इन्होंने कनाड़ा के खिलाफ हुए मुकाबले में 94 व 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।