Homeफीचर्डIPL 2023 में नहीं सुनाई पड़ेगी बूम-बूम की गूंज, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट...

संबंधित खबरें

IPL 2023 में नहीं सुनाई पड़ेगी बूम-बूम की गूंज, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

IPL के 16 वें संस्करण का आगाज आगामी 31 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन के लिए जहां सभी फ्रेंचाइजियां कमर कस चुकी है। वहीं IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ प्रमुख सीरीज में चूकने के बाद, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2023 और ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। यदि भारत WTC के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहता है। तो उसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बगैर खेलना पड़ेगा।

स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। जिस वजह से उन्हें अत्यंत महत्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज व पहले श्रीलंका और बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे और टी 20 सीरीज से बाहर रहना पड़ा है।जसप्रीत बुमराह पिछले 5 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। वह पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित T20 विश्वकप में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में BCCI की मेडिकल टीम ने कहा है कि,अगर जरूरत पड़ी तो बुमराह की सर्जरी कराई जाएगी। पीठ की चोट के कारण वह अपने स्वास्थ्य को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं।ऐसा लगता है कि चोट की अनदेखी की गई, और उसे हल्के में लिया गया, जबकि चोट उससे कहीं अधिक गंभीर है।रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, भारतीय क्रिकेट प्रबंधन उन्हें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए तैयार करना चाहता है। चोट की वजह से वनडे वर्ल्डकप के दृष्टिगत अगर जसप्रीत बुमराह एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले पाते हैं, तो BCCI के लिए अधिक चिंता का विषय नहीं है।

मुंबई इंडियंस IPL 2023 का अपना पहला मैच 1 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस प्रबंधन को उनका विकल्प खोजना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय