Homeफीचर्ड'The Greatest format Shining once again', कीवी टीम की जीत पर क्या...

संबंधित खबरें

‘The Greatest format Shining once again’, कीवी टीम की जीत पर क्या बोल गए सहवाग और माइकल वान?

दुनिया भर में आयोजित हो रहे विभिन्न T20 लीगों की वजह से जहां दिन प्रतिदिन क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में युवा पीढ़ी की दिलचस्पी घटती जा रही है। आज टेस्ट क्रिकेट को देखने के लिए बहुत कम संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचते हैं। परंतु यदि टेस्ट मैच अभी हाल ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच जितना रोमांचक हो, तो वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन ही जाता है।

वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए भी रोमांचक तरीके से मेजबान इंग्लैंड को 1 रनों से शिकस्त दे दी है। अंत समय में जिस तरीके से न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लिश टीम को शिकस्त दी, उसने न सिर्फ दुनिया भर के टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम की जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया है।जो सबसे ज्यादा वायरल है।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है।क्या मैच था! ENGvsNZ,यह हाल के दिनों में सबसे संघर्षपूर्ण मुकाबले में से एक बन गया है, एक और रोमांचक खेल।फॉलो-ऑन के लिए कहने के बाद शानदार जीत के लिए न्यूजीलैंड को बधाई और बेहतरीन प्रारूप को सबसे रोमांचक बनाने के लिए इंग्लैंड को शुभकामनाए”

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच के बाद आर अश्विन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी ट्वीट किया। माइकल वान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, क्रिकेट का अतुलनीय खेल एक बार फिर से चमक रहा है क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप।

वहीं बात टेस्ट सीरीज की करें तो पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने फॉलोऑन के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए न सिर्फ मुकाबले को बचाया,बल्कि अंग्रेजों को 1 रन से मात देकर सीरीज को बराबरी पर ख़त्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय