Homeफीचर्डअय्यर के साथ हो रही नाइंसाफी! जुरेल और सरफराज को BCCI ने...

संबंधित खबरें

अय्यर के साथ हो रही नाइंसाफी! जुरेल और सरफराज को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया शामिल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एक बहुत ही बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसके अनुसार टीम इंडिया के चमकते सितारे ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को bcci ने अपने सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट में 2023-24 के लिए शामिल कर लिया है, वहीं श्रेयस अय्यर रणजी मुकाबला खेलने के बावजूद अभी इस कांट्रेक्ट से बाहर चल रहे हैं, क्या श्रेयस के साथ हो रही नाइंसाफी इस विषय पर भी चर्चा करेंगे।

दरअसल, अभी हालिया समय में भारत और इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान सरफराज और ध्रुव जुरैल ने क्रिकेट बोर्ड के केन्दीय अनुबंध में शामिल होने की शर्तों के मुताबिक तीन टेस्ट मैच खेल लिए थे जिसके बलबूते पर इन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल कर लिया है वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड श्रेयस अय्यर से अभी भी नाराज़ चल रहा है, जिसके चलते इन्हें अनुबंध का हिस्सा नहीं बनाया गया।

क्या हैं BCCI के कांट्रेक्ट में शामिल होने की शर्तें?

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में किसी खिलाड़ी को शामिल होने के लिए कम से कम तीन टेस्ट मैच या 8 वनडे मैच या 10 t20 मैच खेलने आवश्यक हैं जो खिलाड़ी बोर्ड की इन तीन शर्तों में से किसी एक को पूरा कर लेता है तो वह अनुबंध में शामिल होने के योग्य हो जाता है और BCCI स्वत: उसे अपने कांट्रेक्ट में शामिल कर लेती है।

BCCI की शर्तों को पूरा करने के बावजूद क्यों हैं अय्यर अभी भी बाहर

अगर देखा जाए तो श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के साथ काफी लंबे समय से लगातार खेल रहे थे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलते समय उनकी कमर में दर्द उठा और उन्होंने टीम से अपना नाम वापस ले लिया वही कुछ समय के बाद NCA की रिपोर्ट ने अय्यर को मैच फिट घोषित कर दिया इसके बावजूद इन्होंने रणजी मुकाबले में भाग नहीं लिया, जबकि BCCI का निर्देश शक्त हुआ कि यदि कोई खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर है और वह फिट होने के बावजूद रणजी मुकाबला नहीं खेल रहा है तो सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया जाएगा; हालांकि, इस निर्देश के बावजूद जब अय्यर ने रणजी मुकाबला भी खेल लिया फिर भी कांट्रेक्ट से रहे बाहर।

क्या अय्यर के साथ हो रही नाइंसाफी

श्रेयर अय्यर ने मुंबई की तरफ से रणजी के सेमीफाइनल मुकाबले में भाग लिया और टीम चैम्पियन ट्राफी दिलाने में महत्वपूर्ण 95 रनों की पारी खेली पारी खेली; हालांकि इस दौरान उन्हें अपनी उबरती चोट के कारण फिर दिक्कतों का सामना करना पडा, पारी खेलते हुए अय्यर को दो बार अपने फिजियोथैरेपिस्ट का टीटमेंट लेना पड़ा। इतनी कढ़ी मशक्कतों के बावजूद इन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अय्यर का साथ नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय