लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, इसके मुताबिक राहुल को NCA ने फिट घोषित कर दिया है, लेकिन इनके विकेटकीपिंग करने पर अभी संशय बना हुआ है जिस पर कई रिपोर्ट ने अलग-अलग दावे किए हैं,आइये इन सभी रिपोर्टों पर चर्चा कर लेते हैं कि किसमें क्या कहा गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट का दावा
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को NCA ने फिट घोषित कर दिया है और ये जल्द ही अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को दो-तीन दिनों के अंदर ही ज्वाइन कर लेंगे। वहीं LSG के सूत्रों का दावा है कि, “वह सीजन के पहले गेम से काफी हद तक उपलब्ध रहेंगे।”
BCCI का सूत्रों का दावा
इसी दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा, “वह फिट हैं और आने वाले दिनों में आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। उन्हें क्वाड्रिसेप्स में दर्द हुआ और एक इंजेक्शन भी लगा। वह अपने रिहेबिलेशन से गुजरे और एनसीए ने अब उन्हें फिट घोषित कर दिया है। हालांकि, उन्हें सलाह दी गई है कि वह तुरंत विकेटकीपिंग की भूमिका न निभाएं।”
IPL के प्री कैप्टन कॉन्कलेव में शामिल नहीं होंगे राहुल
आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान शुरूआती मुकाबले में केएल राहुल चोटिल हो गए, जिसके चलते; हालांकि, अब BCCI की राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी द्वारा इन्हें फिट घोषित कर दिया गया है, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि राहुल अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि जो 21 मार्च को IPL का प्री कैप्टन कॉन्कलेव होना है उसमें LSG के कप्तान राहुल शामिल नहीं हो पाएंगे, जबकि LSG का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेला जाना है।
टी20 वर्ल्डकप के लिए IPL में करेंगे कीपिंग
वहीं एक सूत्र का यह भी दावा है कि के राहुल ICC टी 20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए IPL के शुरूआती मुकाबले से ही विकेट कीपिंग करेंगे क्योंकि LSG का पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ जयपुर में होना है।