HomeIND vs AUSIND vs AUS : भारत ने अपने वनडे स्क्वॉड का किया ऐलान,...

संबंधित खबरें

IND vs AUS : भारत ने अपने वनडे स्क्वॉड का किया ऐलान, केएल राहुल को मिली टीम की कमान, आर अश्विन की हुई वापसी

सोमवार शाम BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 22 सितंबर से 27 सितंबर तक खेले जाने वाले इस वनडे सीरीज के लिए BCCI ने दो भाग में अपनी टीम का ऐलान किया। दो शुरुआती मुकाबले के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है। उनके स्थान पर केएल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। जबकि रवींद्र जडेजा उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

वहीं राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में विराट, रोहित और हार्दिक वापसी करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों स्क्वाड में सबसे बड़ी चीज यह है कि आर अश्विन की एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्हें तीनों वनडे मुकाबले के लिए भारतीय स्कॉवड का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए अंत समय में श्रीलंका बुलाया गया था। इसके अलावा चौंकाने वाली बात यह रही है कि, BCCI ने इस सीरीज के लिए संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा हैं, परंतु अंतिम मुकाबले से उन्हें बाहर रखा गया है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड का भी पहले दो वनडे मुकाबले के लिए चयन हुआ है।जो आगे एशियन गेम्स में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे (22 सितंबर) मोहाली

दूसरा वनडे (24 सितंबर) इंदौर

तीसरा वनडे (27 सितंबर) राजकोट

https://x.com/BCCI/status/1703796673066213567?s=20

पहले दो वनडे के लिए भारतीय स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय