ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए BCCI ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में आर अश्विन की वापसी हुई है। यदि आर अश्विन को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता है, तो 21 जनवरी 2022 के बाद यह पहला मौका होगा जब वह भारत के लिए वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।आर अश्विन करीब डेढ़ साल से भारत के वनडे प्लान का हिस्सा नहीं है।
बीते 5 सितंबर को जब वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था,तब 15 सदस्यीय स्क्वॉड में आर अश्विन का नाम शामिल नहीं था। तब लोगों को लगा कि आर अश्विन वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं है और उनका वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना पूरी तरीके से टूट चुका है। परंतु अब वर्ल्ड कप से ठीक पहले आर अश्विन की वापसी इस बात का संकेत है कि, अभी वर्ल्ड कप के लिए उनके रास्ते पूरी तरीके से बंद नहीं हुए हैं।
हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान जब स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हुए तो स्पिन ऑल राउंडर के रूप में लोगों को आश्विन की याद आ गई। इसको लेकर जब कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,”स्पिन-ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन कतार में हैं। मैं उनसे फोन पर बात करता रहा हूं। अक्षर को आखिरी समय में चोट लगी।वाशिंगटन उपलब्ध था, इसलिए उसे आना पड़ा और हमारे लिए भूमिका निभानी पड़ी।”
वहीं सुंदर को टीम में शामिल करने के फैसले पर रोहित ने कहा कि, एशियाई खेलों के लिए जाने वाला यह युवा खिलाड़ी मैच के लिए तैयार था।वह (वाशिंगटन) क्रिकेट के लिए फिट था क्योंकि वह (बेंगलुरु में) एशियाई खेलों के शिविर का हिस्सा है। मैं खिलाड़ियों के साथ उनकी भूमिकाओं के बारे में बहुत स्पष्ट हूं, हर कोई कतार में है।”
कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया था कि, भारत अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन की तरफ देख रहा है। और अब आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं। यदि आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अभी भी आगामी 28 सितंबर तक वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में बदलाव का विकल्प मौजूद है। इसलिए वर्ल्ड कप की टीम में उनकी एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वह भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।