Homeफीचर्डWorld Cup के दौरान पाक टीम की खातिरदारी को लेकर भारत के...

संबंधित खबरें

World Cup के दौरान पाक टीम की खातिरदारी को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान, कहा-जैसे अन्य टीमों….

वनडे वर्ल्ड कप के 13 में संस्करण का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह बड़ा मौका है, क्योंकि वह पहली बार इस मेगा इवेंट का अकेले आयोजन करने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भारत ने इस टूर्नामेंट की, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ संयुक्त मेजबानी की थी। भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी या फिर नहीं? परंतु PCB ने अपनी टीम को अब भारत दौरे पर आने के लिए मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तान के भारत आने को लेकर असमंजस की स्थिति इसलिए थी क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 में प्रतिभाग करने से मना कर दिया था। जिसके बाद एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त मेजबान बनकर कर रहे हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान टीम के भारत दौरे पर आने के ऐलान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। जिसमें भारत सरकार ने कहा है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ ICC वनडे विश्व कप में भाग लेने वाले अन्य देश के समान ही व्यवहार किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय का बयान

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में प्रवक्ता ने कहा, “भारत की यात्रा के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा चिंता पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ विश्व कप में भाग लेने वाले किसी भी अन्य देश की तरह ही व्यवहार किया जाएगा।यह एक अच्छा मैच है, युद्ध नहीं। पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए, उसने आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का निर्णय लिया है।”

विदेश कार्यालय ने आगे कहा कि, “पाकिस्तान का मानना ​​है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को पूरा करने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए।”

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आगामी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय