टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं, बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी अपने प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। विराट कोहली के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनको लेकर शुक्रवार को विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया कि विराट कोहली अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए 11.45 करोड रुपए चार्ज करते हैं। देखते ही देखते यह खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। परंतु उस खबर के एक दिन बाद विराट कोहली ने इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है। दरअसल विराट ने इस रिपोर्ट के दावे को झूठा बताया है। उन्होंने बाकायदा एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,”हालाँकि मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।”
बताते चलें कि, हॉपर HQ ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात का दावा किया था कि, विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सबसे अधिक कमाई करने के मामले में रोनाल्डो पहले और लियोनेल मेसी दूसरे पायदान पर है, वहीं तीसरे नंबर पर सेलेना गोमेज हैं।हालांकि इस लिस्ट में विराट के बाद से अधिक कमाई करने के मामले में जो दूसरा भारतीय नाम है, वह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का है। प्रियंका चोपड़ा अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर करीब 4.4 करोड़ की कमाई करती हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों की बात करें तो इसमें टॉप 25 में मात्र दो क्रिकेटर ही शामिल हैं, जिसमें विराट कोहली और एबी डीविलियर्स(22वां) शामिल हैं। हालांकि विराट कोहली ने अब खुद इस रिपोर्ट में किए गए दावों का खंडन किया है, तो अब इसकी विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है।