Homeफीचर्ड'World Cup में पाकिस्तान का पलड़ा रहेगा भारी क्योंकि भारत अपनी टीम...

संबंधित खबरें

‘World Cup में पाकिस्तान का पलड़ा रहेगा भारी क्योंकि भारत अपनी टीम बनाने के बजाय नष्ट…’पूर्व दिग्गज ने कह दी बड़ी बात

एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब 18 दिनों का वक्त बाकी है। जिसके समापन के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। इन दोनों टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में तीन से चार बार टकराने वाली है। विश्व क्रिकेट की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर अभी से उत्साह अपने चरम पर है।प्रशंसकों से लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सरफराज नवाज ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि, मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अधिक संतुलित और बेहतर है। जबकि टीम इंडिया का समन्वय मैदान पर अच्छा नहीं दिख रहा है।इसलिए पाक टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।

दरअसल एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है, परंतु उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपना बेहतर संयोजन बनाने में सफल नहीं हो सकी है। जहां एक तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद आयरलैंड दौरे के साथ वापसी कर रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे मध्य क्रम बल्लेबाज को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी टीम को भारत से बेहतर बता रहे हैं।

बनने के बजाय बिगड़ रही टीम इंडिया

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने शुक्रवार को लाहौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि, “भारत की तुलना में पाकिस्तान के पास एशिया कप और विश्व कप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर टीम है।भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी भी इन प्रमुख आयोजनों के लिए अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाया है।कप्तान बदल रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, कोई उचित संयोजन नहीं है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को विकसित करने के बजाय नष्ट किया जा रहा है।”

बताते चलें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे वनडे तथा पांच मैचों के टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया ढेर सारे एक्सपेरिमेंट्स करती हुई नजर आई है। वेस्टइंडीज दौरे पर जहां टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने टीम का नेतृत्व किया था, वहीं वनडे सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्होंने आखिरी के दो मुकाबले में अपने आपको बाहर रखा, जिसके परिणाम स्वरुप हार्दिक पांड्या कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए नजर आए, वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान तथा रितुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है।सरफराज नवाज BCCI की इन्हीं कमियों को उजागर कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय