Homeworld cup 2023'मीट खाने की वजह से भारत की तेज गेंदबाजी में आई मजबूती…..',...

संबंधित खबरें

‘मीट खाने की वजह से भारत की तेज गेंदबाजी में आई मजबूती…..’, INDvsPAK मैच से पहले शाहिद अफरीदी का अतरंगी बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपने अतरंगी बयानों की वजह से जाने जाते हैं।वह आए दिन कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिसके चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही बयान दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है की टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अब मीट खाना शुरू कर दिया है, इसलिए उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हो गए हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है। भारतीय टीम में इस समय जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं,जो विश्व क्रिकेट में अपना अलग स्थान रखते हैं।

टीम इंडिया के यह तेज गेंदबाज अच्छी लाइन लेंथ, इन स्विंग,आउट-स्विंग, यार्कर, बाउंसर और सीम गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। जिसका डर पाकिस्तान को आने वाले 14 अक्टूबर के महामुकाबले से पहले सता रहा है। इसी बौखलाहट के चलते शाहिद अफरीदी उल जलूल बयान दे रहे हैं।

शाहिद अफरीदी का बयान

पाक टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि,”भारत के पास 140 करोड़ की एक बहुत बड़ी आबादी है, और क्रिकेट की क्वालिटी में पिछले कुछ सालों में जिस तरह का बदलाव आया है, वो शानदार है। पहले हम ऐसा कहा करते थे कि भारत से अच्छे बल्लेबाज निकलते हैं, और जबकि पाकिस्तान से अच्छे गेंदबाज, लेकिन ऐसा नहीं था, क्योंकि हमारे गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अच्छे होते थे।हालांकि, अब उनके गेंदबाजों ने मीट खाना शुरू किया है, इसलिए उनकी ताकत बढ़ गई है।”

बताते चलें कि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का यह बयान सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह बात सही है कि भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट इस समय पहले के मुकाबले काफी बेहतर जरूर है। परंतु शाहिद अफरीदी का यह दावा फर्जी लगता है कि, मीट खाने से भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुई है। क्योंकि भारत के अनेक क्रिकेटर पहले से ही अपनी स्वेच्छा से मीट का सेवन करते थे। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि, पहले भारत के तेज गेंदबाजों को मीट खाने से रोका गया था, या फिर किसी तरीके का प्रतिबंध लगाया गया था।

बहरहाल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आगामी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है। जहां भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे। वहां देखना दिलचस्प होगा कि, किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय