भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने बीते 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत के पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। विराट कोहली ने इस मैच में भारत को भले ही जीत दिला दी परंतु वह सेंचुरी लगाने से चूक गए। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 47 शतक लगाए हैं। वह एकदिवसीय प्रारूप में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर(49 वनडे शतक) से तीन कदम दूर हैं।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। रिंकी पोटिंग का कहना है कि, विराट कोहली इसी वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ICC के एक रिव्यू पॉडकास्ट में कहा,”मुझे लगता है वह तोड़ देंगे। मेरे ख्याल से वह निश्चित रूप से इस टूर्नामेंट में दो शतक जमाएंगे। लेकिन क्या वह तीन शतक बनाएंगे ये देखने वाली बात होगी। हालांकि भारत में वेन्यू, मैदान, ग्राउंड बड़े स्कोर और रन बनाने के लिए अनुकूल हैं। कौन जानता है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो? अगर वह इस मानसिकता के साथ खेलते हैं, और हमने देखा कि वह बहुत अच्छे लय में हैं, हम जानते हैं कि वह हमेशा रनों के भूखे रहते हैं। वह मैच विनर खिलाड़ी हैं, वह अपने और अपनी टीम के लिए सफलता चाहते हैं।”
बताते चलें कि, 34 वर्षीय विराट कोहली ने 282 वनडे मुकाबले में 47 शतक लगाने के साथ 13158 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं। हालांकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मुकाबले में 49 शतक की मदद से 18,426 रन बनाए हैं। विराट उनके शतकों के रिकॉर्ड के तो बेहद करीब हैं।परंतु अभी भी वह रनों के मुकाबले उनसे काफी पीछे हैं।
फिलहाल भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में दोपहर 2:00 बजे से अफगानिस्तान से भिड़ने वाली है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली धमाल मचा सकते हैं। क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है। इस स्टेडियम में विराट कोहली के नाम का एक पवेलियन भी बनाया गया है। इसलिए वह यहां खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।