वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार आगाज किया है। रविवार को चेन्नई में खेले गए इस मैच में भले ही भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है, परंतु ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरीके से लड़खड़ाता हुआ नजर आया। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टॉप ऑर्डर में भारत की बल्लेबाजी के कमजोर होने का मुख्य कारण सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का खेलने के लिए उपलब्ध न होना बताया जा रहा है। डेंगू का शिकार होने के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच मिस करना पड़ा था।
शुभमन गिल को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। शुभमन गिल अभी डेंगू से पूरी तरीके से रिकवर नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते वह 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे मैच से भी बाहर हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि, ‘शुभमन गिल तेजी से रिकवर हो रहे हैं वह भारतीय टीम के साथ दिल्ली जा रहे हैं। वह टीम के साथ बने रहेंगे।वह अपने घर चंडीगढ़ आराम करने नहीं जाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान खेलते हुए नजर आएं।अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना उनके अगले मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।’
गौरतलब है कि, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में शुभमन की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। परंतु वह बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसलिए भारत अफगानिस्तान मैच तक यदि केएल राहुल फिट नहीं होते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।शुभमन गिल इस समय ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। शुभमन गिल ने इस वर्ष अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में उनका लगातार दूसरा मैच मिस करना भारतीय टीम मैनेजमेंट की मुश्किलों को बढ़ाने वाला है।