Homeफीचर्डभारत Vs श्रीलंका: T-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, जाने दोनों टीमों...

संबंधित खबरें

भारत Vs श्रीलंका: T-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, जाने दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग XI

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों के सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।1-1 मुकाबले जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर है। ऐसे में तीसरा मैच एक फाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने अपने घरेलू मैदान पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। अगर भारत इस मुकाबले को जीत लेता है तो यह उसके लिए श्रीलंका के खिलाफ लगातार पांचवीं टी 20 सीरीज की जीत होगी। वहीं यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को गंवा देती है। तो पिछले 4 सालों में यह पहला मौका होगा जब भारत अपने घरेलू मैदान पर कोई सीरीज हारेगा। भारत ने 2019 से अब तक अपने घरेलू मैदान पर 11 द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की है।

पिच रिपोर्ट

राजकोट की पिच काफी सपाट है और इस पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जाती है। इस मैदान पर अभी तक खेले गए मुकाबलों में ज्यादातर मैच के परिणाम चेज करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं। ऐसे में आप टास जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। बात मौसम की करें तो आसमान बिल्कुल साफ रहने वाला है और अच्छी खासी ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

कैसे देख सकते हैं लाइव मैच

भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम 7:00बजे से होने वाले निर्णायक टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्री में देख सकते हैं।

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे/सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय