ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने करियर का 30वां शतक लगाया है। 30 शतक लगाकर उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है और वह आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच की 80 पारियों में 29 शतक लगाए थे। जबकि स्टीव स्मिथ ने अपने 92 वें टेस्ट की 162 वीं पारी में 30वां शतक लगाया।
स्टीव स्मिथ पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन के साथ आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। मैथ्यू हेडन ने टेस्ट क्रिकेट में 30, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 41 और स्टीव वा ने 32 शतक लगाए हैं।
संन्यास की अटकलों पर लगाया विराम
बारिश के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया। बारिश के बीच स्टीव स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपने रिटायरमेंट को लेकर पत्ते खोले। 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि “मैं अपने खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं। मैं अभी कहीं नहीं जा रहा हूं मैं जहां पर हूं वही ठीक हूं। हमारे सामने अभी कुछ टूर हैं। जिसको लेकर मैं उत्साहित हूं और निरंतर अच्छा करने का प्रयास कर रहा हूं।” स्टीव स्मिथ के इस बयान के बाद टेस्ट क्रिकेट से उनके रिटायरमेंट को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लग गया है। आपको बता दें आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है।