Homeफीचर्डIND vs WI: चौथा T20 मैच आज, क्या बारिश से धुल जाएगा...

संबंधित खबरें

IND vs WI: चौथा T20 मैच आज, क्या बारिश से धुल जाएगा मैच? जाने पिच रिपोर्ट,फ्री में कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग,पॉसिबल प्लेइंग-XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम 8:00 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज बचाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी। मेजबान वेस्टइंडीज इस सीरीज में अभी तक 2-1 से आगे है। ऐसे में भारत के लिए एक चूक घातक साबित हो सकता है, उसे यह सीरीज गंवानी पड़ सकती है। तीसरे T20 मुकाबले में भारत की तरफ से युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला था, उन्हें आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया था। परंतु वह महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में उन्हें मौका मिलता है या फिर नहीं। वहीं दूसरी तरफ भारत की तरफ से इस सीरीज में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने शुरुआती तीनों मुकाबले में क्रमशः 39,51 और 49 रनों की पारियां खेली है।

इसके अलावा दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने तीसरे T20 मुकाबले में 83 रन जड़े थे। जिसके चलते बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार तिलक और सूर्या के कंधों पर ही रहने वाला है, जबकि निचले क्रम में कप्तान हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों ही टीमों के बीच अब तक T-20 फॉर्मेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें टीम इंडिया का पलड़ा साफतौर भारी है। अब तक भारत-वेस्टइंडीज के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने 9 जबकि भारत ने 18 मैचों में जीत हासिल की है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट की बात करें तो फ्लोरिडा की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती है, यहां पिछले कुछ समय से स्पिनरों के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगी है। यहां अभी तक फुल 14 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 11 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि केवल 2 मर्तबा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने सफलता हासिल की है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने की संभावना है।

वहीं वेदर रिपोर्ट की बात करें, तो शनिवार को फ्लोरिडा में हल्की बारिश की संभावना है। परंतु यदि यह बारिश विकराल रूप धारण करता है और मुकाबला धुल जाता है, तो उसका इसका असर कल होने वाले मैच पर भी पड़ने वाला है। क्योंकि इसी स्थान पर दूसरा मैच भी खेला जाएगा और फ्लोरिडा के मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक शहर में बारिश की संभावना जताई गई है।

लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

सीरीज के चौथे T-20 मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड और जियो सिनेमा की एप और वेबसाइट दोनों पर किया जाएगा। इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर आप फ्री में देख पाएंगे।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय