Homeफीचर्ड'अच्छा प्रदर्शन करोगे तभी मिलेगी टीम में जगह…',कप्तान रोहित शर्मा ने सभी...

संबंधित खबरें

‘अच्छा प्रदर्शन करोगे तभी मिलेगी टीम में जगह…’,कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को दिया कड़ा संदेश

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी है। वर्ल्ड कप के लिए एक बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट इन दिनों ढेर सारे खिलाड़ियों को आजमा रही है।इस मेगा इवेंट से पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। जिसको लेकर इस बात की संभावना जताई जा रही है कि, इस टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया अपनी मेन टीम उतारेगी। एशिया कप का शुभारंभ 30 अगस्त से हो रहा है। परंतु उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज चिंता का सबब बने हुए हैं।

दरअसल टीम इंडिया के मध्य क्रम बल्लेबाज लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्य कुमार यादव और संजू सैमसन को मौका दिया गया था। परंतु यह दोनों खिलाड़ी अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसी प्रकरण को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि, टीम इंडिया में किसी भी खिलाड़ी का चयन उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

एक बयान में रोहित शर्मा ने कहा कि, पिछले चार-पांच सालों में हमारे खिलाडी जितनी तेजी के साथ चोटिल हुए हैं। उससे टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। यही कारण है कि हमने अलग-अलग खिलाड़ियों को अलग-अलग बार खेलने का मौका दिया। कप्तान रोहित ने आगे कहा कि, इस समय हमारे सामने ढेर सारे सवाल हैं, जिनके जवाब हमें एशिया कप 2023 के दौरान खोजना है। मैं कुछ खिलाड़ियों को दबाव में खेलते हुए देखना चाहता हूं कि वह बेहतर टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 1-2 के अतिरिक्त ढेर सारे विकल्प मौजूद होने से आपके लिए आसानी होती है। मुझे उम्मीद है कि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर समय पर फिट हो जाएंगे, जो हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होगी।

बताते चलें कि, टीम इंडिया के लिए पिछले 2 वनडे वर्ल्ड कप में टॉप 3 के बल्लेबाजों ने ही जलवा बिखेरा है। पिछले दोनों वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की तरफ से 12 शतकीय पारियां खेली गई है। जिसमें से केवल एक शतक मध्य क्रम बल्लेबाज के द्वारा देखने को मिला है। जिसे सुरेश रैना ने जिंबॉब्वे के खिलाफ साल 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। बाकी की सेंचुरी टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों ने लगाए हैं।आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन की अंतिम तारीख 5 सितंबर तय की गई है। परंतु उसमें 28 सितंबर तक बदलाव करने का विकल्प दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय