Homeफीचर्डबगैर हेड कोच आयरलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम, जसप्रीत...

संबंधित खबरें

बगैर हेड कोच आयरलैंड के दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम, जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा लक्ष्मण का साथ, जाने वजह?

वेस्टइंडीज दौरे के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर लंबे समय के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। परंतु इस दौरान उनके लिए एक नकारात्मक खबर सामने आई है। दरअसल आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया के नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर नहीं जाने वाले हैं। जिसके बाद इस बात का दावा किया जा रहा था कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपकर टीम इंडिया के साथ भेजा जाएगा। परन्तु अब यह खबर सामने आई है की वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर नहीं जा रहे हैं। जिसका मतलब है कि टीम इंडिया लंबे समय के बाद बिना हेड कोच के किसी देश का दौरा करने वाली है।

इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक सकारात्मक बात यह है कि भले ही हेड कोच राहुल द्रविड़ मौजूद नहीं रहेंगे, परंतु कोचिंग का अन्य स्टाफ जरूर जसप्रीत बुमराह की मदद के लिए उनके साथ रहेगा। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज का आगाज आगामी 18 अगस्त से हो रहा है, इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के कमबैक पर हर किसी की निगाहें हैं। जिन्होंने सितंबर 2022 में भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, वेस्टइंडीज का यह दौरा अपने आखिरी चरण में है, जिसके दो मुकाबले शेष बचे हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के साथ यात्रा नहीं करेंगे इसलिए यह अनुमान लगाया गया था कि वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी संभालेंगे, परंतु अब इस बात का खुलासा हुआ है कि NCA के प्रमुख अब इस दौरे पर नहीं जाने वाले हैं। हालांकि रीतांशु कोटक और साईराज बहुतुले समेत अन्य सदस्य इस टूर पर जरूर जा रहे हैं।

बताते चलें कि, आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम अलग-अलग टुकड़ों में पहुंचेगी। कुछ क्रिकेटर वेस्टइंडीज का दौरा खत्म कर अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत अन्य क्रिकेटर 15 अगस्त को भारत से आयरलैंड के लिए रवाना होंगे।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्कॉवड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, डब्ल्यू सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय