Homeफीचर्डभारत Vs श्रीलंका : पहला वनडे आज, सूर्या और अय्यर के खेलने...

संबंधित खबरें

भारत Vs श्रीलंका : पहला वनडे आज, सूर्या और अय्यर के खेलने पर असमंजस की स्थिति

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से गुवाहाटी में खेला जाना है। यह सीरीज वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। क्योंकि भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप आयोजित होगा।टी20 सीरीज से ब्रेक लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जहां इस सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को कमर की चोट के कारण एक बार फिर आराम दिए जाने का फैसला किया गया है।

अय्यर और सूर्या में से किसी एक को मौका

मैच की पूर्व संध्या पर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ईशान किशन को बाहर रखना एक कठिन फैसला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक चीज साफ हो गया कि, बांग्लादेश दौरे पर दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वही टीम इंडिया के सामने एक और असमंजस की स्थिति है। दरअसल भारतीय टीम को शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ सकता है। जबकि ईशान किशन के न खेलने की स्थिति में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का खेलना तय है।

‌ पिच और वेदर रिपोर्ट

गुवाहाटी में आज मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है और बारिश की संभावना न के बराबर है। जबकि औसत तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके अतिरिक्त पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां टास जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। क्योंकि अभी तक इस मैदान पर 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका/लहिरु कुमारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय