श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को राजकोट के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए तीसरे टी -20 मुकाबले में भारत ने 91 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।इस मैच में भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 51 गेदों में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्य कुमार यादव की लाजवाब पारी के बाद ढेर सारे प्रशंसक एवं पूर्व क्रिकेटर उनके तारीफों के पुल बांध रहे थे। उसी वक्त भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी सूर्या को लेकर एक ट्वीट किया। जो क्रिकेट के कुछ प्रशंसकों को रास नहीं आया।
टेस्ट क्रिकेट में भी मौका देने की बात
पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, क्या शानदार पारी थी सूर्य कुमार यादव। अब समय आ गया है कि आपको टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने का मौका दिया जाए। वैसे तो यह ट्वीट किसी भी तरीके से विवादित नजर नहीं आ रहा है। परंतु फिर भी क्रिकेट के कुछ प्रशंसक भड़क उठे और गौतम गंभीर को खरी-खोटी सुना दी।
प्रशंसकों का तर्क
गौतम गंभीर के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करने वाले फैंस सूर्य कुमार यादव के खिलाफ नहीं थे। उनका कहना था कि जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाना चाहिए। नाकि उन्हें जो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कुछ प्रशंसकों ने सरफराज खान का उदाहरण भी दिया, जो रणजी ट्रॉफी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा रहा।अरूप घोष नामक एक टि्वटर यूजर ने गौतम गंभीर को जवाब देते हुए लिखा कि,”गौती आपसे बेहतर की उम्मीद थी। आप टीम से टीम क्यों बनाते हैं? उनका क्या जो रणजी क्रिकेट में रन बना रहे हैं। मसलन सरफराज? अगर आप पूरी तरह से अलग खेल के लिए सफेद गेंद के फॉर्म के आधार पर किसी को चुनते हैं तो यह सही उदाहरण सेट नहीं करता।”
इसके अलावा श्याम सुंदर नामक एक दूसरे टि्वटर यूजर ने लिखा कि,”किस आधार पर? क्या टी20 में अच्छा खेलना टेस्ट चयन का पैमाना है? फिर सरफराज जैसे लोग रणजी में किस लिए मेहनत कर रहे हैं? सभी खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों में होने की जरूरत नहीं है। उसे टी20 विशेषज्ञ बनने दें।”