HomeIND vs SAIND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के लिए तैयार...

संबंधित खबरें

IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के लिए तैयार टीम इंडिया,देंखे-शेड्यूल, मैच टाइमिंग, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग समेत सारी डिटेल्स?

ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुच चुकी है। भारतीय टीम ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के निर्देशन में प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है। टी-20 प्रारुप में भारत और दक्षिण की टीमें कुल 23 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।

दोनों टीमों के बीच खेले गए 23 मुकाबले जिनके परिणाम निकले हैं,उसमें से भारतीय टीम ने 13 मैच अपने नाम किया है। जबकि 10 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता है। उसमें से भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की जमीन पर 5 बार हराया है। लिहाजा इस सीरीज में भी कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है। ऐसे में लोगो के जेहन में यह सवाल है कि,आखिर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के ये मुकाबले कब,कहां और किस वेन्यू पर खेले जाएगें और आप जैसे आम दर्शक इसे किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे? इन्हीं सवालों का जबाव लेकर हम हाजिर हैं-


भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20

वेन्यू: किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम,डरबन
कब: 10 दिसंबर, 2023,7:30 pm बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरा टी20

वेन्यू सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम, पोर्ट एलिजाबेथ
कब: 12 दिसंबर, 2023,8:30 pm बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

भारत vsसाउथ अफ्रीका तीसरा टी20

वेन्यू: द वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
कब 14 दिसंबर, 2023, 8:30 pm बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

मैच का लाइव प्रसारण:-भारत बनाम दक्षिण मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि मोबाइल फोन पर इसका लाइव प्रसारण देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए आप हमारी बेबसाइट ‘CRICINFORMER HINDI’ पर भी विजिट कर सकते हैं।

क्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।


दक्षिण अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड: एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहले और दूसरे टी20 के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय