Virender Sehwag Double Century:भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने बड़े नाम हैं, इसका अंदाजा तो आपको होगा ही। वीरेंद्र सहवाग अपने समय के सबसे विस्फोटक ओपनर थे। वह मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। आपको टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग की वह पारी जरूर याद होगी, जिसमें उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन बनाकर ‘मुल्तान का सुल्तान’ बनने का गौरव हासिल किया था। परन्तु आज का दिन उस पारी की बात करने का नहीं है, दरअसल आज हम वीरेंद्र सहवाग के द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई सर्वोच्च स्कोर वाली पारी की चर्चा करने वाले हैं।
8 दिसंबर 2011 यानी आज से 12 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचा था। वीरू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में 219 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उस दौरान वीरेंद्र सहवाग वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था।
मुकाबले की बात करें, तो वेस्टइंडीज की टीम नवंबर 2011 में तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से पहले ही कब्जा जमा लिया था। जबकि वनडे सीरीज की बात करें, तो भारतीय टीम ने पहले तीन मुकाबले में से दोनों शुरुआती मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली थी, हालांकि तीसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में चौथा मैच भारत के लिए अहम हो गया था, क्योंकि यदि भारतीय टीम यह मुकाबला गंवा देती तो यह सीरीज दिलचस्प मोड़ ले सकती थी।
चौथे मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ही भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने बतौर कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गौतम गंभीर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 176 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर दी। इस साझेदारी ने भले ही डबल सेंचुरी न लगाई हो, परंतु वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की दूसरी डबल सेंचुरी लगाकर 219 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 25 चौके लगाए। वीरेंद्र सहवाग की इस कमाल की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पांच विकेट खोकर 418 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 265 रनों पर सिमट गई थी। और टीम इंडिया ने 153 रनों से इस मैच को जीता था।
वीरेंद्र सहवाग के द्वारा बतौर कप्तान खेली गई 219 रनों की पारी वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी कप्तानी पारी है। इसे आजतक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। फिलहाल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, वीरेंद्र सहवाग के अलावा अभी तक गिने-चुने बल्लेबाज ऐसा कर सके हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (तीन बार),मार्टिन गुप्टिल, अमेलिया केर,बेलिंडा क्लार्क, क्रिस खेल, फखर ज़मान, ईशान किशन, शुभमन गिल, ग्लेन मैक्सवेल और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है।