सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने केएल राहुल (101 रन)के शानदार शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लंच ब्रेक तक 17.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। भारत की पारी समाप्त होने के बाद जब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी करने का नंबर आया तो उस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम और डीन एल्गर पारी की शुरुआत करने आए, जिसे देखकर हर किसी के मन में यही सवाल आया कि, आखिर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा कहां है?
दरअसल एडेन मार्करम दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत नहीं करते हैं। वह टीम के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। परन्तु कप्तान टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए आना पड़ा। टेम्बा बावुमा को कल भारतीय पारी के 20वें ओवर के दौरान फील्डिंग करते वक्त हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। वह तब से दोबारा मैदान पर नहीं लौट सके, ना ही उन्हें फील्ड पर देखा गया और ना ही वह बल्लेबाजी करने के लिए आए।
दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से उनकी चोट को लेकर किसी भी तरीके की अपडेट सामने नहीं आई है। परंतु यह बात बिल्कुल तय नजर आ रही है कि, दक्षिण अफ्रीका के पास टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में अब 11 के बजाय 10 खिलाड़ी ही बचे हैं। यानी भारत को इस पारी में 9 विकेट ही चटकाने की जरूरत है।
टेम्बा बावुमा को लेकर मिली लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, उनके बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग में स्ट्रेन देखा गया है। वह इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में है। इस टेस्ट मैच में वह आगे खेल पाएंगे या फिर नहीं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।