HomeIND vs SAIND vs SA:शतक लगाकर केएल राहुल ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब...

संबंधित खबरें

IND vs SA:शतक लगाकर केएल राहुल ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 101 रन बनाए। सेंचुरियन की इस मुश्किल पिच पर जहां भारत के अधिकतर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए वहीं केएल ने 14 चौके और 4 छक्के की मदद से भारतीय टीम को 245 रनों के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल का यह 8वां टेस्ट शतक है। वही बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल का यह दूसरा शतक है।

ऐसा करके केएल राहुल ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे के खास क्लब में एंट्री कर ली है। वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे ही ऐसा कर पाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 1998 और 1999 में न्यूजीलैंड तथा आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। जबकि अजिंक्य रहाणे ने साल 2014 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था।

पहले बल्लेबाज बने

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल की बात करें, तो उन्होंने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया था। तब उन्होंने सेंचुरियन में ही 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अब दक्षिण अफ्रीका में उनका यह दूसरा शतक है। वह इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले पहले विजिटर बल्लेबाज बन गए हैं।

केएल राहुल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केवल ऋषभ पंत ही, यह कारनामा कर पाए थे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर- 113 vs न्यूजीलैंड 1998, 116 vs ऑस्ट्रेलिया 1999

अजिंक्य रहाणे- 147 vs ऑस्ट्रेलिया 2014, 112 vs ऑस्ट्रेलिया 2020

केएल राहुल- 123 vs साउथ अफ्रीका 2021, 101 vs साउथ अफ्रीका 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय