Homeफीचर्डODI टीम ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली...

संबंधित खबरें

ODI टीम ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ODI Team OF The Year 2023:वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 का ऐलान हो गया है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुल 8 खिलाड़ियों को जगह मिली है। ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञों ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है। इसमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नजर अंदाज कर दिया गया है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनने वाले कप्तान पैट कमिंस और भारत के जबड़े से वर्ल्ड कप छीन लेने वाली ट्रेविस हेड तक को जगह नहीं दी गई है।

स्टार स्पिनर एडम जम्पा एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं, जिन्हें इस टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस टीम में शामिल दो अन्य विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का नाम शामिल है।

तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें,तो इसमें भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी ने अपना दबदबा कायम रखा है। वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस टीम का हिस्सा हैं। जबकि कुलदीप यादव एडम जम्पा के बाद दूसरे स्पिनर हैं।

ODI टीम ऑफ़ द ईयर में शामिल खिलाड़ी

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, केएल राहुल, हेनरिक क्लासेन, एडम जाम्पा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय