HomeIND vs SAहर्षल गिब्स ने भारत को नीचा दिखाने का किया प्रयास, सोशल मीडिया...

संबंधित खबरें

हर्षल गिब्स ने भारत को नीचा दिखाने का किया प्रयास, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने का न्योता दिए जाने पर 59 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। अभी भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 70 रनों के स्कोर पर डटे हुए हैं, जबकि 10 गेंद का सामना करते हुए मोहम्मद सिराज ने भी दूसरा छोर संभाल रखा है। इन सब के बीच कल के मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का चोटिल होना चर्चा का विषय बना रहा।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान भारतीय पारी के 20वें ओवर में विराट कोहली का एक शॉट्स रोकते हुए हैमस्ट्रिंग के शिकार हुए हैं। इसके बाद वह फील्ड से बाहर गए और पूरे दिन मैदान पर वापस नहीं लौट सके। उनकी गैरमौजूदगी में दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने टीम की कमान संभाली।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान का इस तरीके से चोटिल होना उनके हमवतन पूर्व क्रिकेटर हर्षल गिब्स को पसंद नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी भड़ास निकाली है। हर्षल गिब्स ने खराब फिटनेस के लिए टेम्बा बावुमा को निशाना बनाया, उन्होंने लिखा कि,”यह अजीब है कि, कोच पूरी तरह से अनफिट और ओवर वेट क्रिकेटर्स को खेलने का मौका देते हैं।”

यहां तक का मामला तो पूरी तरीके से ठीक था। उन्होंने भावनाओं में बहते हुए भारत को ही आड़े हाथ ले लिया और आगे लिखा कि,”यहां तक की भारत भी अब हमसे ज्यादा फिट है क्योंकि विराट कोहली ने माइंडसेट और स्टैंडर्ड सेट किया है।”

इसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर उन पर टूट पड़े। सोशल मीडिया पर हर्षल को कई क्रिकेट फैंस ने उनके पुराना घाव को कुरेदते हुए उन्हें फिक्सर कहकर लताड़ा, तो किसी ने यह कहा कि, हमारे पास जब विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह… जैसे बड़े क्रिकेट खिलाड़ी हैं। तो अनफिट होने के बावजूद हम आपसे बेहतर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय