भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स की पिच पर खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया था। दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम भारत के सामने आत्म समर्पण करती हुई नजर आई थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता था। यह टेस्ट मैच महज 1.5 दिनों में समाप्त हो गया था। जिसके चलते इस पिच को लेकर बवाल मचा था। इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से एक खराब पिच माना जा रहा था।
कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब न्यूलैंड्स की पिच को लेकर ICC ने भी अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। ICC की तरफ से इस पिच को अच्छा नही माना गया है। ICC के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है, जिसमें मैच अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है। पिच को लेकर हुए मूल्यांकन के बाद केप टाउन के न्यूलैंड्स पिच को अच्छा नहीं माना गया है।
ICC के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपने बयान में कहा कि, ”न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था। पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक तरीके से उछलती थी, जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था। कई बल्लेबाजों के दस्तानों पर गेंद लगी और अजीब उछाल के कारण कई विकेट भी गिरे।”
बताते चलें कि, इस मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में महज 55 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 153 रनों पर सिमट गई थी। वहीं साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 176 बन पाई। इसके बाद टीम इंडिया ने 80 रन बनाकर इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान पहले ही दिन दोनों टीमों के 23 विकेट गिर गए थे। जिसके बाद क्रिकेट जगत में भूचाल सा आ गया था। मैच की समाप्ति के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिच की आलोचना की थी।