पूर्व दिग्गज क्रिकेटर प्रवीण कुमार इस समय टीम इंडिया के हिस्सा नही हैं, उन्होंने साल 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। हालांकि, अब उन्हें कॉमेंटेटर का रोल अदा करते देखा जा सकता है। कमेंट्री के दौरान वह दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं। अभी हाल ही में उनका एक बड़ा बयान निकलकर सामने आया है। जिसमें प्रवीण ने टीम इंडिया से जुड़ी कुछ अन्दर की बातें बताई हैं, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट जगत में गहमागहमी का माहौल है।
आपको बता दें, प्रवीण कुमार नशे में लिप्त रहने के कारण लम्बे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रह पाए। हालांकि प्रवीण लम्बे समय से चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन उनके अन्दर एक बात का गुब्बार क्रिकेट करियर के दौरान से ही बढ़ रहा था, जो अब फूट चुका है। जिसके फूटने से टीम इंडिया के खिलाड़ियो की उस स्थिति का पता चलता है, जो अभी तक पर्दे की पीछे छुपी हुई थी और अब सामने आ गई है।
जी हां, प्रवीण कुमार सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम साझा कर चुके हैं। ‘द लल्लनटॉप’ को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा कि ‘जब मैं भारतीय टीम में था, तो सीनियर्स कहते थे, ‘पीना नहीं, ये नहीं करना, वो नहीं करना। करते सब हैं, लेकिन वही बात है न कि बदनाम कर देते हैं पीके तो ड्रिंक करता है। संन्यास के बाद रणजी ट्रॉफी में यूपी की टीम तक ने, मुझे लड़कों को बॉलिंग कोचिंग के लिए नहीं बुलाया।’
इस दौरान जब होस्ट द्वारा पूंछा जाता है कि क्या उन्हें सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी ड्रिंक करने को मना करते थे, इसका जवाब देते हुए प्रवीण कुमार ने कहा, ‘नहीं, नाम नहीं लेना चाहता कैमरे पर। पता सबको है किसने पीके को बदनाम किया है। हर कोई उसे जानता है। जो लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं। मेरी एक खराब छवि बनाई गई है।’
आपको बता दें, क्रिकेट के मौजूदा परिदृश्य में नशा करना असंभव है। पिछले कुछ दशक में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियम कुछ कड़े हो गए हैं। जिसके चलते खेलने से पहले खिलाड़ियों को एक परीक्षण से होकर गुजरना पड़ता है। उस दौरान किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ या नशीली दवा के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगी हुई है।