Homeबड़ी खबरेंक्या ईशान किशन को ब्रेक के नाम पर सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर...

संबंधित खबरें

क्या ईशान किशन को ब्रेक के नाम पर सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता ? आखिर किस गुनाह की मिली सजा

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत कल से हो रही है। जिसे इसी साल जून के महीने में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2024 के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। यही कारण है कि, सीरीज के लिए करीब एक साल के बाद रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी हुई है, इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी हो गई है। परन्तु इस सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो 16 सदस्यीय स्कॉवड में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल नही था।

ईशान किशन को नही चुने जाने के पीछे की वजह यह बताई गई कि, वह व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक पर हैं। परन्तु पुख्ता तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया। दूसरी तरफ उनके स्थान पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल गई। परन्तु अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल बोर्ड के इस निर्णय से ईशान किशन खुश नहीं हैं। रिपोर्ट की माने तो वह इससे अनभिज्ञ हैं कि, चीजें कैसे बदल गई।

समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, “ईशान इस बात से खुश नहीं थे कि, वह बिना अधिक मैचों में भाग लिए अधिक समय के यात्रा कर रहे थे। वह अभी ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। इस स्थिति में, चयनकर्ताओं की तरफ से पूरी संभावना है कि, वे किशन से आगे की सोच रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि, उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता है या नही, जहां केएस भरत स्टंप के पीछे वापसी करेंगे।”

वहीं दूसरी तरफ बतौर कप्तान रोहित शर्मा की दोबारा टी-20 फॉर्मेट में हुई वापसी से इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि, आगामी टी-20 वर्ल्डकप में वही टीम की अगुवाई करेंगे। नाम न लिखने के शर्त पर BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया कि, “रोहित और विराट पर निर्णय केवल चयन समिति द्वारा नहीं लिया जा सकता। बहुत कुछ दांव पर है, प्रसारक, प्रायोजक में से आप एक को नहीं चुन सकते और दूसरे को नहीं छोड़ सकते। अजीत और उनकी टीम को यथास्थिति बनाए रखने की जरूरत है।”

बताते चलें कि, ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा जरूर रहे हैं। परन्तु उन्हें वैकल्पिक विकेटकीपर की तरह ट्रीट किया जाता रहा है। यही कारण है कि, स्कॉवड में होने के बावजूद उन्हें अपने आप को साबित करने के पर्याप्त मौके नही मिल सके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय