HomeT20 World CupIND vs SA: देखें ये 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत...

संबंधित खबरें

IND vs SA: देखें ये 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के मुख्य हीरो

कल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान भारत और द.अफ्रीका टीमों के बीच कढ़ी टक्कर देखने को मिली। फिर भी टीम इंडिया के विजयी रथ ने 7 रनों की जीत के साथ अपनी पताका लहरा दी और चैंपियनशिप अपने नाम की। आइये बात करते हैं, इस दौरान भारतीय टीम की जीत के मुख्य हीरो रहे 5 खिलाड़ियों के बारे में।

टीम इंडिया की जीत के हीरो

मैच विनर (विराट कोहली)

इस सीजन के टी20 टूर्नामेंट में अगर हम विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो फाइनल मुकाबले से पहले कोहली ने 7 मैच खेले और मात्र 75 रन बनाए। जिसके चलते किसी भी मैच में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा; हालांकि, इस फाइनल मैच में कोहली ने 76 रनों की पारी खेलकर ऐसा कॉरवा कर दिखाया कि इन्होंने टीम इंडिया के फैंस के दिलों पर फिर से राज कर लिया।   

अक्षर पटेल

भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अक्षर पटेल का किरदार भी काबिले तारीफ रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने इन्हें शिवम दुबे और पांड्या से पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर भेजा और कहा विकेट की जिम्मेदारी संभालो; हालांकि, यहां 5वें ओवर में 3 विकेट गिर चुके थे। इसी दौरान अक्षर पटेल जब मैदान पर आए तो ये 15वें ओवर तक एक तरफीय मोर्चा संभालकर मैदान पर डटे+ रहे और 4 छक्कों सहयोग से 47 रन बनाने में कामयाब रहे।

हार्दिक पांड्या

पांड्या भी टीम इंडिया की चैंपियनशिप में मुख्य किरदरा निभाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान 2 गेंदे खेलीं, जिनमें 5 रनों लिए। साथ ही गेंदबाजी करते हुए तीन बड़े विकेट झटके। यहां 27 गेंदो में 52 रन बना चुके हेनरिक क्लासन को अपनी गेंद का शिकार बनाया। जब दक्षिणी अफ्रीका टीम कों आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी तो पांड्या ने पेशर गेंदबाजी के दम पर मात्र 5 रन दिए और डेविड मिलर व कगिसो रबाडा को अपनी गेंद का शिकार बनाया। जिसके चलते टीम इंडिया 7 रनों से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही।

जसप्रीत बुमराह

इस मुकाबले को अपने नाम करने में बुमराह का योगदान भी काफी महत्वपूर्ण रहा। दक्षिण अफ्रीका के चंगुल में जा चुका मुकाबला बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर निकाला। इस दौरान इन्होने 4 ओवरों की गेंदबाजी की। जिसमें मात्र 18 रन ही दिए और दो विकेट चटकाए। दरअसल, प्रतिद्वंदी टीम का पहला विकेट लेने वाले खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ही हैं और जब विपक्षी टीम को मुकाबला जीतने के लिए 30 गेंदो में 30 रनों की जरूरत थी तो 16 वें ओवर की गेंदबाजी में इन्होंने 4 रन दिए। फिर 18वें ओवर की गेंदबाजी में जब बुमराह की वापसी हुई तो इस दौरान इन्होंने 2 रन देकर मार्को यानसन को अपनी गेंद का शिकार बनाया।

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पांचवे खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं। इन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 20 रन दिए और 2 विकेट झटके। जहां क्विंटन डी कॉक और एडन मार्करम को अपनी गेंद का शिकार बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय