भारत और दक्षिण के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका को महज 23.2 ओवर में 55 रनों पर समेट दिया है। भारत ने इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए भी तरसा लिया। जिसका नतीजा यह रहा कि, दक्षिण अफ्रीका ने आज भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया। इससे पहले भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर 79 रन था, जो उन्होंने नागपुर में बनाया था।
आज के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने ऐसा कहर ढाया कि, दक्षिण अफ्रीका के केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके बाकी के 9 बल्लेबाज बेहद सस्ते में निपट गए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने 12 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन ने सर्वोच्च 15 रन बनाए।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
A stupendous outing for our bowlers in the first innings as South Africa are all out for 55 runs in the first session of the 2nd Test.
This is the lowest Test score by an opposition against India.
Scorecard – https://t.co/j9tTnGLuBP #SAvIND pic.twitter.com/86iHajl5Yu
वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें, तो मोहम्मद सिराज ने अपने 9 ओवर में महज 15 रन खर्च करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन खर्च कर दो विकेट तथा मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर में दो बल्लेबाजों को डगआउट में भेजा।
साउथ अफ्रीका के भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर
55 रन- केपटाउन टेस्ट, 2023
79 रन- नागपुर टेस्ट, 2015
84 रन- जोहानिसबर्ग टेस्ट, 2006
105 रन- अहमादाबाद टेस्ट, 1996
109 रन- मोहाली टेस्ट, 2015