Homeफीचर्ड'आप महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं या करोड़पति?' पाकिस्तानी गेंदबाज पर भड़के...

संबंधित खबरें

‘आप महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं या करोड़पति?’ पाकिस्तानी गेंदबाज पर भड़के ये पाक दिग्गज

पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। उसके लिए अभी तक यह दौरा कुछ खास नहीं रहा है। मेजबान आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो शुरूआती टेस्ट मैच में बुरी तरीके से पटखनी दी है। अब तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान में एक हैरतअंगेज निर्णय लिया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी तीसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। पाकिस्तान की टीम ने उन्हें तब रेस्ट दे दिया है, जब वह अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुके हैं। ऐसे में उनका यह निर्णय किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस रेस्ट लेने के फैसले पर अपने गेंदबाज पर भड़क उठे हैं। इन दोनों ने टीम मैनेजमेंट और पाकिस्तानी गेंदबाज की तीखी आलोचना की है। पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने आलोचना करते हुए कहा कि, तेज गेंदबाज ने खुद यह निर्णय लिया है, टीम प्रबंधन को उनका यह निर्णय पसंद नहीं था, उनकी सहमति नहीं थी।

वसीम अकरम का बयान

फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए, अकरम ने कहा, “इसका प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं था। यह पूरी तरह से शाहीन का निर्णय था। खिलाड़ियों को यह देखना होगा कि,क्या आप खेल में महान बनना चाहते हैं या आप करोड़पति बनना चाहते हैं?”

अकरम ने आगे कहा, “इसके ठीक बाद न्यूजीलैंड में पांच टी-20 हैं,शाहीन कप्तान हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट में, किसे परवाह है? मैं समझता हूं कि, यह मनोरंजन के लिए है और यह क्रिकेट बोर्डों, खिलाड़ियों के वित्तीय लाभ के लिए है, लेकिन क्रिकेटरों के लिए नहीं है। पता होना चाहिए कि, टेस्ट क्रिकेट ही सर्वोपरि है।”

वसीम ने आगे कहा कि, “अगर हम बात करें कि 20 साल पहले सिडनी में इस टेस्ट में क्या हुआ था,वो याद रहता है, परन्तु कोई नहीं जानता कि, कल रात टी20 में क्या हुआ था? यही अंतर है। अगर आप खेल में महान बनना चाहते हैं या आप चाहते हैं,तो इन लोगों को समझना और सीखना होगा। रही करोड़पति बनने की बात। आप दोनों बन सकते हैं, लेकिन थोड़ी अधिक समझ के साथ।”

वकार यूनिस ने भी लगाई फटकार

चैनल 7 से बात करते हुए वकार यूनिस ने शाहीन शाह अफरीदी के फैसले को बकवास बताया और कहा, “हम टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हम टी20 या वनडे क्रिकेट के लिए नहीं खेलते हैं। अगर आप टेस्ट मैच क्रिकेट को सिर्फ इसलिए मिस कर रहे हैं, क्योंकि आपको आराम दिया जा रहा है, तो मुझे समझ नहीं आता।”

वकार यूनिस ने आगे लिखा कि,”यह मेरे लिए वास्तव में एक झटका है,क्योंकि मैं उम्मीद कर रहा था कि, वह इस टेस्ट मैच का हिस्सा होगा,क्योंकि वह पिछले मैच में अच्छा दिख रहा था। वह पुराने शाहीन अफरीदी की तरह महसूस करने लगा और गेंद को स्विंग कराने लगा था, गति बेहतर होती जा रही थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय