पिछले 2 वर्षों में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने क्रिकेट कौशल के दम पर दुनिया भर में खूब नाम कमाया है, उन्हें टी-20 प्रारुप का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। उनके हैरतअंगेज खेल के लिए उन्हें नया मिस्टर 360 डिग्री के टैग से नवाजा गया है। उनके पास इस वक्त एक बड़ा फैन फालोइंग है, सूर्या को भले ही टी-20 प्रारूप में महारत हासिल है,परन्तु वनडे और टेस्ट प्रारूप में वह अभीतक अपने आप को साबित नही कर सके हैं। ऐसे में फटाफट क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
इसी सिलसिले को जारी रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर नासिर हुसैन ने भारत के MR. 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव को सनकी क्रिकेटर कह डाला है। दरअसल सनकी शब्द भले ही नकारात्मकता की तरफ इशारा कर रहा है। परन्तु ऐसा करने के पीछे उनका इरादा इस तरीके का नही था, उन्होंने सूर्या की तारीफ में यह शब्द बोला है। परन्तु कुछ क्रिकेट फैंस इसे नकारात्मक तरीके से लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल नासिर हुसैन ने भारत के विध्वंसक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T-20 क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया है। नासिर हुसैन ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T-20 में सूर्यकुमार यादव के अद्भुत बल्लेबाजी कौशल की जमकर तारीफ की है। लेकिन मैदान पर हर जगह रन बनाने की कला में माहिर होने के कारण नासिर हुसैन ने SKY को सनकी क्रिकेटर बताया।
नासिर हुसैन ने ICC के हवाले से कहा, “इस समय T-20 क्रिकेट में जिस व्यक्ति पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी, वह सूर्यकुमार यादव हैं। मेरा मतलब है कि, वह एक सनकी आदमी है। मिस्टर 360 एक घिसी-पिटी बात है, लेकिन उनके द्वारा खेले जाने वाले कुछ शॉट बेहद लाजवाब होते हैं। वह थोड़ा सनकी तो है, क्योंकि वनडे क्रिकेट में उसे पता ही नहीं होता कि उसे कब हिट करना है, कब नहीं करना है और क्या करना है? लेकिन T-20 क्रिकेट में, SKY पूरी तरह से जानता है कि, लगभग हर समय क्या और कैसे करना है और यह एक मजेदार खेल है। T-20 क्रिकेट और स्काई का कॉम्बिनेशन देखना बहुत मजेदार होता है।”
आपको बता दें, इस दौरान नासिर हुसैन ने यह भी कहा कि,“सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में कठिनाई हो सकती है, लेकिन उन्हें इस बात की पूरी समझ है कि, T-20 क्रिकेट में क्या करना है, जिससे फैंस का मनोरंजक हो सके।“
दरअसल सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अभी तक अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, लेकिन T-20 फॉर्मेट पर उनकी पकड़ मजबूत है और बस इसी वजह से नासिर हुसैन ने उन्हें सनकी और T-20 फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर कहा है।