HomeIND vs SAIND vs SA 2nd Test Match: बीच मैदान विराट ने इस दक्षिण...

संबंधित खबरें

IND vs SA 2nd Test Match: बीच मैदान विराट ने इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को क्यों लगाया गले? क्रिकेट मैदान पर दिखा अद्भुत नजारा

केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं, जहां पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 36 रनों की बढ़त बना ली है। मेजबान दक्षिण अफ्रीका इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत से 1-0 से आगे है, यह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट मैच है, जिसे जीतकर वह सम्मान जनक विदाई लेना चाहते हैं, हालांकि मैच के रूख को देखते हुए उनकी यह ख्वाइश अभी फिलहाल के लिए पूरी होती हुई नजर नही आ रही है। क्योंकि इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम पर हार का खतर मंडरा रहा है।

मैच शुरू होने से पहले डीन एल्गर ने इसे अपने लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा बताया था और बतौर कप्तान और बल्लेबाज अपना 100 प्रतिशत देने की बात कही थी। पिछले मुकाबले में उन्होंने शानदार 185 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में उन्हें इस मैच में ढेर सारी उम्मीदें थी, लेकिन वह इस मैच में पूरी तरीके से फ्लॉप रहे हैं। अपने आखिर टेस्ट के पहली पारी में डीन एल्गर 15 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर मो.सिराज का शिकार बने, जबकि बतौर बल्लेबाज अपने जीवन की आखिरी और इस मैच की दूसरी पारी में कप्तान एल्गर 28 गेंद पर 12 रन बनाते हुए मुकेश कुमार की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे।

डीन एल्गर के आउट होने के बाद उनके सम्मान में जहां ढेर सारे दर्शकों ने स्टेडियम में खड़े होकर उन्हें एक सम्मानजनक विदाई दी, वहीं टीम इंडिया के भी सभी खिलाड़ियों ने इस महान खिलाड़ी के लिए तालियां बजाई। जिसके बाद बीच मैदान पर एक शानदार नजारा देखने को मिला। जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली डीन एल्गर के पास गए और उन्हें उनकी नई पारी शुरू करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रषित की। इस दौरान विराट कोहली ने एक और स्टेप आगे जाते हुए डीन एल्गर को गले लगाकर खेल भावना का शानदार नजारा पेश किया। यह भावुक अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

बताते चलें कि, डीन एल्गर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5347 रन दर्ज हैं। जिसमें 14 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन का है। टेस्ट क्रिकेट में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए वह एक महान खिलाड़ी साबित हुए हैं। हालांकि वनडे क्रिकेट की बात करें, तो वह केवल 8 मुकाबले खेल सके थे, जहां उन्होंने 104 रन बनाए थे। जबकि टी-20 फार्मेट में उन्हें खेलने का मौका नही मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय