केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा, और इस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन ढेर सारे करामात देखने को मिले हैं। बुधवार के दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 55 रनों पर सिमट गई। उसके बाद भारत के बल्लेबाज भी उम्मीद के मुताबिक खेल नही दिखा सके, और पहली पारी महज 153 रनों पर समाप्त हो गई, यहां तक तो ठीक था, परन्तु पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज 62 रनों के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट चुकें हैं।
एक ही दिन में इतने कारनामें होने के बाद केपटाउन की पिच पर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि किसी भी टेस्ट मैच में एक दिन में दोनों टीमों का मिलाकर 23 विकेट गिर जाना सामान्य बात नही है। ऐसा आमतौर पर बहुत कम ही देखने को मिलता है। हालांकि यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 35 वीं बार घटा है, जब एक दिन में 20 या उससे अधिक विकेट गिरे हैं। ऐसे में पिच के मिजाज को लेकर सवाल उठना लाजमी है।
केपटाउन की खराब पिच को लेकर किसी भी तरीके की चर्चा नही हो रही है, कमेंट्री पैनल में मार्क निकोलस को छोड़कर पिच पर सवाल करने की किसी ने भी आवश्यकता नही समझी। इसके पिछे की वजह शायद यह है कि, भारत अभी इस टेस्ट मैच में मेजबानो से काफी आगे है। और ऐसा लग रहा है कि, दक्षिण अफ्रीका अपने द्वारा बनाए चक्रव्यूह में खुद फंस गया है। इसलिए आधिक सवाल नही उठ रहें है। परन्तु क्रिकेट फैंस और विश्लेषकों का मानना है कि, यदि यही मैच भारत की स्पिन पिच पर हो रहा होता और स्थिति कुछ इसी प्रकार होती तो शायद विश्व क्रिकेट में अभी तक कोहराम मच गया होता और चारों तरफ से ट्वीट और बयान आने शुरू हो गए होते।
आपको बता दें कि, इस मैच में अपनी पहली पारी में भारत के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आकड़ा छू सके हैं। जिसमें विराट कोहली ने 46 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 39 और शुभमन गिल ने 36 रन बनाए, इस दौरान भारतीय टीम ने अपने आखिर 6 विकेट केवल 11 गेंद पर बिना कोई रन बनाए गिरा दिए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो , उसके केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके थे, बाकी के 9 बल्लेबाज बेहद सस्ते में निपट गए। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने 12 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन ने सर्वोच्च 15 रन बनाए थे।
पहले दिन सर्वाधिक विकेट:-
25 विकेट : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 विकेट:- दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22 विकेट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 विकेट: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 विकेट: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896